सुकमा

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से 37 लाख नगद बरामद
09-May-2022 9:57 PM
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से 37 लाख नगद बरामद

मुख्यमंत्री प्रवास को लेकर जिले में जगह-जगह पुलिस तैनात
एर्राबोर थानाक्षेत्र के मनीकोंटा के पास सीआरपीएफ ने किया बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 9 मई।
जिले के एर्राबोर थानाक्षेत्र अंतर्गत मनिकोंटा के पास नेशनल हाईवे पर सीआरपीएफ ने वाहनों की तलाशी के दौरान बाइक से 37 लाख 43 हजार नगद बरामद किया है। युवक ने पूछताछ के दौरान पैसे जगदलपुर से भद्राचलम ले जाना बताया। पुलिस ने नगदी से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा लेकिन युवक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को जिले के मनिकोंटा के पास वाहन तलाशी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने एक दुपहिए वाहन से 37 लाख 43 हजार बरामद किए।

दरअसल आगामी दिनों में मुख्यमंत्री प्रवास को देखते हुए पुलिस और सुरक्षबल के जवानों द्वारा  वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान जगदलपुर की और से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भद्रचलम जा रहा युवक को रोककर तलाशी ली गई तो पैसों से भरा बैग बरामद हुआ, जिसमें 37 लाख 43 हजार 4 सौ रुपये थे और युवक से शुरुआती पूछताछ में उसने ये पैसा मिर्ची तोड़े वाले मजदूरों का भुगतान  बताया और अपनी पहचान लिंगना मधु बताया।  इस पूरे मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है।

तोंगपाल में भी पकड़ाया था 30 लाख
जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान लाखों रुपये बरामद किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही तोंगपाल में 30 से ज्यादा की राशि चार पहिया से बरामद किया गया था। संबंधितों द्वारा  मौके पर नगद से जुड़े दस्तावेज पुलिस को प्रस्तुत नहीं किये। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच और बरामद रुपये आयकर विभाग को सौंप दिए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news