बिलासपुर

हसदेव अरण्य को बचाने बिलासपुर में बेमियादी धरना शुरू
16-May-2022 12:46 PM
हसदेव अरण्य को बचाने बिलासपुर में बेमियादी धरना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 16 मई।
हसदेव अरण्य क्षेत्र के जंगल को बचाने के लिए बिलासपुर के नागरिकों ने स्थानीय कोन्हेर गार्डन में बेमियादी धरना आंदोलन शुरू किया है।

पहले दिन वक्ताओं ने कहा कि हसदेव के जंगल को काटने के लिए जो आदेश दिया गया है, सरकार उसको वापस ले। हसदेव नदी पर बने बांगो बांध से 120 मेगावाट बिजली बनती है और उसके पानी से कोरबा में 1000 मेगावाट के पावर प्लांट चलते हैं। यहां पर आवंटित परसा कोल ब्लॉक के चलते बिजली उत्पादन ठप पड़ सकता है। साथ ही छत्तीसगढ़ के बड़े भू-भाग में जलापूर्ति पर संकट गहरा हो जाएगा।

पहले दिन धरने में प्रथमेश मिश्रा, प्रकाश सोन्थलिया, राजेश खरे, डॉ रश्मि बुधिया, साकेत तिवारी, श्रेयांश बुधिया, अनीश गुप्ता, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, अमित वासुदेव सहित करीब 50 लोग शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news