बिलासपुर

केरल मॉडल बनेगा छत्तीसगढ़-डॉ. कृष्णमूर्ति
16-May-2022 8:10 PM
केरल मॉडल बनेगा छत्तीसगढ़-डॉ. कृष्णमूर्ति

आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,16 मई।
आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग लालखदान बिलासपुर में मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी विधायक मस्तूरी, विशिष्ट अतिथि बी.पी. सिंह विधायक प्रतिनिधि एवं डॉ. अभिषेक मिश्रा, संचालक स्वास्तिक अस्पताल रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी ने अपने संबोधन में केरल की नर्सों के सेवाभाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जल्द ही हमारा छत्तीसगढ़ भी केरल मॉडल बनेगा। हमारी छ.ग. की नर्सें भी उसी सेवाभाव से अपने कार्यों के प्रति समर्पित हंै। नर्सिंग स्टॉफ की आवश्यकता संपूर्ण विश्व में ही नहीं अपितु देश में भी अति आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नर्सें देश-विदेश में अपनी सेवायें दे रही हैं। जल्द ही छत्तीसगढ़ की नर्सें अपने राज्य का नाम रोशन करेंगी।

संस्था की प्राचार्या मुनियम्मल के अमरिथा ने बताया कि संस्था के 75 प्रतिशत प्रशिक्षार्थियों वर्तमान में शासकीय अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। संस्था संचालक विशाल दीक्षित ने कहा कि संस्था में बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. नर्सिंग के साथ सत्र 2022-23 में पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. नर्सिंग की सभी शाखाएँ भी संचालित होगी। संस्था अब पूर्णत: नर्सिंग पाठ्यक्रम की सभी शाखाएँ संचालित करेंगी, साथ ही संचालक महोदय द्वारा गोकुल- कमला छात्रवृत्ति के बारे में भी बताया जिसमें प्रत्येक सत्र में 70 प्रतिशत पाने वाले प्रशिक्षार्थियों को रू. 10.000 ( दस हजार ) की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

संस्था द्वारा विभिन्न अस्पतालों की नर्सों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वैभव लाल राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, सिस्टर आशा किरण वेगस अस्पताल, सिस्टर लिन्सी लॉल मरियम अस्पताल, सिस्टर अम्बे यादव, केयर एन क्योर, सिस्टर लता देवांगन, जे.जे. अस्पताल के साथ ही संस्था के भूतपूर्व प्रशिक्षार्थी प्रीति कंवर, ममता यादव एवं ज्योति पहारे को सर्वोत्तम प्रशिक्षण के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news