रायगढ़

पुलिस जन-चौपाल में अपराधों से बचने की दी जानकारी, नशामुक्ति पर दिया जोर
20-May-2022 2:49 PM
पुलिस जन-चौपाल में अपराधों से बचने की दी जानकारी, नशामुक्ति पर दिया जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 मई। 
रायगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक मीणा के निर्देशन और एसडीओपी पटेल के मार्ग दर्शन में रायगढ़ जिला के थाना क्षेत्रों में लगा तार आम लोगो के बीच गांव - गांव पहुंच कर जन-चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। वहीं जन चौपाल में गांव में लोगो की रुचि बढ़ रही है । जन चौपाल के माध्यम से पुलिस गांव-गांव पहुंचकर आम लोगों की बीच पुलिस और जनता की दूरी को भी कम करने की कोशिश कर रही है । कोसीर पुलिस के द्वारा कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल पटेल के मार्गदर्शन में कोसीर पुलिस अपने टीम के साथ गांव-गांव पहुंचकर जागरूक कर रहे हैं ।

विदित हो ग्राम तिलाईदादर, भंवरपुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम तिलाईदादर में आयोजित जनचौपाल में सहायक उप निरीक्षक अंजान सिंह कंवर ने कानून की जानकारी देते हुए बताए कि आज हम अपने आसपास हो रहे कई आपराधिक गतिविधियों के बारे में समझ नहीं पाते और घटना घट जाती है। लोगों के पास हर हाथ पर स्मार्ट फोन है और लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। जिससे अनजान लोगों से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हो जाती है और कभी कभी गलत लोगों से बच्चों की दोस्ती हो जाती है। जिससे परेशानियां बढ़ जाती है। पालक को अपने बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। वहीं फोन के माध्यम से ही आज कल एटीएम की कोड मांगकर भी ठगी हो रहा है इस सबसे स्वयं को बचाना है। वहीं यातायात के नियम को भी बारीकी से बताते हुए बोले कि नशे के हालत में कोई भी वाहन नहीं चलायें। नाबालिक बच्चों को ड्राविंग नहीं करने देना है। ड्राविंग लाइसेंस बनवा लेना चाहिए। यही नहीं महिला हिंसा पर भी लोगों को जागरुक करते हुए महिला अपराध,घरेलू हिंसा पर भी अपनी बात रखे ।

विदित हो पाक्सो एक्ट के विषय में भी अवगत कराया गया। वहीं फेरी वालों से भी सावधान रहने की हिदायते दीं गई। समाज को नशा मुक्त करने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए शारब पीने, बेचने जैसे कई विषय पर लोगों को बताया गया और अपराध से दूर रहने कानून की जानकारी दी गई। बाल विवाह, यौन उत्पीडऩ, टोनही प्रताडऩा, गुड़ टच, बैड टच, मानव तस्करी जैसे विषयों पर भी ग्रामीणों को बताया गया।

तिलाईदादर जन चौपाल कार्यक्रम में गांव के सरपंच, गांव के कोटवार आम लोग , गणमान्य लोग तथा सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टंडन , सहायक उप निरीक्षक अंजान सिंह कंवर, आरक्षक दिलेश्वर नेताम, महिला आरक्षक पुष्पा नारंग, जीतराम लहरे भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news