कवर्धा

आईजी मीणा ने फोर्स एकेडमी के अध्ययन कक्ष का किया लोकार्पण
27-May-2022 3:50 PM
आईजी मीणा ने फोर्स एकेडमी के अध्ययन कक्ष का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 मई।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा ने मंगलवार को कवर्धा पुराना पुलिस लाइन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के अध्ययन कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना किया और रिबन काट कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम के पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बद्रीनारायण मीरा ने अध्ययन कक्ष के सामने वृक्षारोपण भी किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किय।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बद्रीनारायण मीणा ने फोर्स एकेडमी के युवाओं को संबोधित करते हुवे बताया कि यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि कवर्धा के युवावर्ग जागरूक है. उन्होंने बताया कि अन्य शहरो में युवा वर्ग धुमाल, डीजी के पीछे नाचने छुमते दिखते है. साथ ही सडक़ों पर पान ठेले में वक्त बिताते है।  लेकिन कवर्धा के युवावर्ग अपने कैरियर को लेकर गंभीर है। देश की सेवा करने तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फोर्स एकेडमी के युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिए और कहा कि आपके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह भी मेहनत और सहयोग कर रहे हैं। आप सभी मेहनत करें और अपना अच्छा भविष्य सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश उइके, श्री पानिक राम कुजूर, श्री जय सिंह मेरावी, श्रीमती मोनिका परिहार, श्री कौशल किशोर वासनिक, श्री पंकज पटेल, श्री संजय मेरावी, आरआई श्री महेश्वर सिंह, स्टेनो श्री युवराज आसटकर, उप निरीक्षक श्रीमती पूजा चौबे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया पुलिस विभाग सुरक्षा के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, उनमें से एक फोर्स एकेडमी भी है. फोर्स एकेडमी में 400 से अधिक जिले के युवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ पुलिस बल, सीएफ, सीआरपीएफ, आर्मी, समेत विभिन्न भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राओं को फिजिकल ट्रेंनिंग के साथ ही अध्ययन भी कराया जाता है। इन सभी प्रशिक्षण पुलिस विभाग के कर्मचारियो के देखरेख में किया जाता है। सुबह और शाम युवक-युवतियों को करपात्री स्टेडियम ग्राउंड में ट्रेनिंग दिया जाता है और दोपहर में पुराने पुलिस लाइन के फोर्स एकेडमी अध्ययन कक्ष में क्लास लगाकर भर्ती के लिए महात्वपूर्ण जानकारी पर अध्ययन कराया जाता है।
उल्लेखनीय है कि फोर्स एकेडमी की शुरुआत 2017 में वर्तमान पुलिस अधिक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह द्वारा किया गया था। शुरुआती दौर में मिशन 500 का लक्ष्य था और यही से प्रशिक्षण पाकर 500 से अधिक युवक-युवती पुलिस विभाग और अन्य विभाग मे नौकरी पाकर अपना भविष्य बना चुके हैं। फिर 2020 में इसे मिशन 5 हजार कर दिया गया है. पुलिस विभाग द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तरह फोर्स एकेडमी की शुरुआत जिले के नक्सल क्षेत्र के पढ़ें लिखे बेरोजगार युवकों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रखने और उन्हें नौकरी के जरिए भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से किया गया था।

लेकिन धीरे-धीरे फोर्स एकेडमी में जिले के अलावा अन्य जिलों से भी युवक-युवती शामिल होते जा रहे हैं और निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news