रायगढ़

फ्लाईएश से तमनार ब्लाक के रहवासी जूझ रहे समस्या से, ग्रामीण आंदोलन के मूड में
29-May-2022 5:16 PM
फ्लाईएश से तमनार ब्लाक के रहवासी जूझ रहे समस्या से, ग्रामीण आंदोलन के मूड में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 29 मई। 
उद्योग से निकलने वाले उड़ते फ्लाईएश ने तमनार ब्लॉक के लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है, शुक्रवार देर शाम जिले में आए आंधी तुफान से फ्लाईएश बहुत की ज्यादा मात्रा में उड़ी अब तो ब्लॉक मुख्यालय तमनार भी इससे अछुता नहीं रहा, तकरीबन घंटे भर चले आंधी के कारण मुख्य मार्गें बाधित हो गयी जिसके कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, डाईक से लगे हुए गावों में तो लोगों के घरों से किलो के तौल में राख निकलने लगी, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की घर में रखे खाने के सामान, कपड़े, पानी, पेंड पौधे, कार, मोटरसाइकिल सहित तमाम सामान फ्लाईएश मय हो गया। साथ ही तमनार हुंकराडीपा मार्ग में वाहन चालकों को या तो लाईट जला कर वाहन चलानी पढ़ी या फिर घंटो खड़े रहकर तुफान के रूकनें का इंतजाम करना पढ़ा।

साथ ही अब तो कोल मांस गारे पेलमा के आस पास के गांव राख मय होनें लगे हैं, मिट्टी वाले  डंपयार्ड के उपर भी अब  फ्लाईएश डंप की जा रही है, डंपयार्ड की ऊंचाई गांव की ऊंचाई से दोगुनी है, कल देर शाम आए  आंधी  आने से राख  गांव की ओर उडऩें से कोडक़ेल, डोंगामहुआ, सारसमाल, लिबरा, धौराभांठा, आंमगांव, चारछापर, सहित कोडक़ेल- डोंगामहुआ मुख्यमार्ग  के भी राहगीरों को भी समस्या से जूझना पड़ा ग्रामीणों नें बताया की  आंधी तूफान से गांव राख मय हो गया, आलम यह था कि पूरा गांव ऐसा लग रहा था ठंड का दिन हो और कोहरे बरस रहे हो।  

स्थानीय लोगों नें अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर भी शेयर की साथ ही तंज कसते हुए लिखा है, क्या मनमोहन छवी है, तो एक नें वीडियो शेयर करते हुए लिखा है सफेद भूत, एक युजर नें अपने घर  के समीप की स्थिति दिखाई है।  

गौरतलब रहे कि हाल ही में शुक्रवार को पर्यावरण विभाग नें गांव में प्रदूषण मापक मशीन को लगाए हैं अब देखने वाली बात होगी, तेज आंधी तूफान से प्रदूषण तो गांव में आप की मात्रा में आई है लेकिन मापक मशीन क्या दर्शाती है और साथ ही आने वाले दिनों में उद्योग प्रबंधन के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है और समस्या से जुझ रहे  ग्रामीणों के लिए क्या समाधान निकालती है, क्योंकि यह समस्या इस वर्ष की ही नहीं बल्कि कई सालों से चली आ रही है।

क्षेत्र के ग्रामीण शिवपाल भगत ने बताया कि राख लगातार गांव की ओर उड़ कर आ रही है, हम काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं अब सभी गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करनें जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news