रायगढ़

अच्छी क्वालिटी के कोयले की अफरा-तफरी कर ड्रायवर लोड कर लाये घटिया
29-May-2022 5:19 PM
अच्छी क्वालिटी के कोयले की अफरा-तफरी कर ड्रायवर लोड कर लाये घटिया

ट्रांसपोटर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 29 मई।
अच्छी क्वालिटी का कोयला लेकर उसकी अफरा-तफरी करते हुए कंपनी में घटिया क्वालिटी का कोयला पहुंचाने का मामला सामने आने के बाद ट्रांसपोटर ने दो ट्रेलर चालकों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 27 मई को थाना कोतवाली में ट्रांसपोर्टर अंकित अग्रवाल, कृष्णा विहार कालोनी रायगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्थानीय गाडी मालिकों से गाडिय़ां किराये पर लेकर गर्जनमाल (ओडिसा) खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला आर.के.एम. पावर लिमिटेड उच्चपिंडा डभरा पहुंचाने का कार्य करता है। 

26 मई को ट्रांसपोर्ट आफिस से ट्रेलर वाहन सीजी 13 डी 6560 और सीजी 13 एल 4156 के मालिकों से वाहन किराये में लेकर गर्जनमाल (ओडिसा) खदान, जी -15 ग्रेड कोयला लेने भेजा था, जिसका टीपी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के द्वारा दिये जाने पर बिल्टी अनुसार वाहन के चालक द्वारा दोनों वाहनों में 30.990 क्विंटल- 30.990 क्विंटल कोयला लोड कर रायगढ लाये। दूसरे दिन सुबह आर.के.एम. कम्पनी में माल पहुंचने के बाद वहां के मैनेजमेंट के द्वारा माल को चेक कर घटिया क्वालिटी का कोयला बताया गया और गाड़ी अनलोड नहीं किये। तब ट्रांसपोर्ट के सुपरवायजर को लेकर गाडी को चेक करने गया तो दोनों गाडी के ड्रायवर गाडी को छोडक़र भाग गये थे।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि ड्रायवरों के द्वारा छल करने से 03-03 लाख रू. का नुकसान हुआ है। वाहन चालकों पर धारा 406, 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news