रायगढ़

ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न
29-May-2022 5:40 PM
ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 29 मई।
जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री युवा केन्द्र पिछले सालों से रायगढ़ जिले के सभी विकास खंडों में संचालित है ज्ञात हो कि युवा केंद्र में जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य के मार्गदर्शन में युवा शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अच्छी माहौल के साथ निशुल्क अध्यापन के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें, पत्र पत्रिकाएं, हिंदी अंग्रेजी न्यूज पेप्पर,विभिन्न भर्ती परीक्षा के लिए निशुल्क फार्म भरने के लिए पर्याप्त कम्प्यूटर सेट फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान की गई है। 

उक्त सुविधा से युवा बेरोजगार को बहुत फायदा हो रहा है। खारसिया युवा केन्द्र प्राभारी दिनेश घृतलहरे ने बताया कि केंद्र में 175 लोगों ने यूथ सेंटर में अध्यापन के लिए अपना पंजीयन करवाया और निरन्तर प्रति दिन बच्चे सुबह 10 बजे से साम को 8 बजे तक केंद्र में बैठकर यूथ सेंटर का लाभ लेते है। साल भर से पंजीकृत बच्चों ने अपने स्तर में कितना सुधार की, जिसका आकलन के लिए 27 मई को ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें तहसील भर से सैकड़ों युवा बेरोजगारों ने अपने आप को आकलन करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित युवा केन्द्र युवा बेरोजगारों के लिए मिल के पत्थर साबित होंगे। बच्चों का रुझान को देखते हुए आने वाले समय में युवा केन्द्र में पंजीकृत अध्यापन करने वाले बच्चे बहुत सी परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। परीक्षा संचालन में विकाशखंड शिक्षा अधिकारी एके भारद्वाज, वरिष्ठ प्राचार्य एल एन पटेल शा उ माध्यमिक शाला मदनपुर, नोडल अधिकारी गुलाब कंवर, दिनेश घृतलहरे, संतोष सिंह सारथी, प्रतीक शर्मा, गौरी शंकर महिलांने का योगदान सराहनीय रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news