रायगढ़

हादसों को न्यौता देता कटंग पाली (ब) प्राथमिक शाला
29-May-2022 5:44 PM
हादसों को न्यौता देता कटंग पाली (ब) प्राथमिक शाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 मई।
बरमकेला मुख्यालय के समीप गांव कटंगपाली (ब) शासकीय प्राथमिक शाला भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। भवन लगभग खंडहर होने की स्थिति में पहुंच चुका है। वह कभी भी गिर सकता है या गंभीर हादसा हो सकता है।

सरपंच और प्रधानपाठक ने आरईएस विभाग के मुख्य अभियंता को आवेदन देकर भवन को गिराने और नया भवन बनाने की मांग की है। बावजूद जर्जर भवन की मरम्मत व नवनिर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल भवन में पढऩे पर मजबूर हैं। प्रधान पाठक और सरपंच ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मुख्य अभियंता आरईएस विभाग को लिखित निवेदन किया है कि प्राथमिक शाला कटंगपाली ब अतिजर्जर हो चुका है। इसलिए बच्चो को बिठाकर अध्यापन कराना मुश्किल हो चुका है। अत: कटंगपाली ब मे नया भवन स्वीकृत करा जल्द निर्माण कराने की कृपा करें। ताकि छोटे बच्चो की जान मे कोई जोखिम ना हो और पठन-पाठन अनवरत चलता रहे।

ज्ञात हो इस बात पर हमने अभिभावकों और ग्रामीणों से उनकी राय जाननी चाही तो उनका कहना था कि प्राथ. शाला की हालत देखकर बच्चो को स्कूल भेजने से डर लगता है। अगर शाला की ऐसी ही हालत रही तो ग्रामीण बच्चो के साथ कभी भी दुर्घटना घटित होने की आशंका है। अभिभावक और ग्रामीण अब इस मामले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को लेकर विधायक से शिकायत करने का मन बना रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news