रायगढ़

बालिका को बरगला कर भगा ले गया आरोपी को एमपी से किया गिरफ्तार
29-May-2022 5:59 PM
बालिका को बरगला कर भगा ले गया आरोपी को एमपी से किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 29 मई।
फेरी कर कपड़ा बेचने वाले युवक के द्वारा नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में खरसिया पुलिस ने आरोपी युवक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा गुम नाबालिगों की पतासाजी के संदर्भ में दिए गए दिशा निर्देशों के पालन एवं एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा थानाक्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका के संदेही युवक के साथ नीमच मध्यप्रदेश में होने की जानकारी पर तत्काल थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर एवं आरक्षक बृजमोहन नायक को नीमच रवाना किये। जहां सर्विलेंस के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेही युवक एवं बालिका की पतासाजी करते हुए संदेही मुकेश रावत निवासी खेड़ली जिला नीमच (मध्यप्रदेश) के निवास पर पहुंची जहां युवक मुकेश के कब्जे में नाबालिग बालिका मिली। आरोपी युवक एवं अपहृत बालिका को खरसिया रायगढ़ लाया गया।

घटना के संबंध में बालिका के पिता द्वारा 16 सितंबर को बालिका के  रात्रि अचानक बिना बताये घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध खरसिया पुलिस धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका के रिस्तेदार, सहेलियों से पूछताछ कर व घर के मोबाइल नंबर की डिटेल निकालकर बालिका की पतासाजी किया जा रहा था जिस पर बालिका के संदेही मुकेश रावत के साथ नीमच (एमपी) में होने की जानकारी मिली थी। बालिका के कथन में बताई कि मुकेश उसके गांव तरफ कपड़ा फेरी करने आता था जिससे जान पहचान हो गया जो अपना मोबाइल नम्बर दिया था 15 सितंबर को मुकेश शादी कर रखुंगा कहकर अपने साथ भगा ले गया था, इस दौरान बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाया। बालिका के कथन,मुलाहिजा पर धारा 366, 376 4,6 च्वबेव ।बज की धारा जोडक़र आरोपी मुकेश रावत को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news