रायगढ़

स्कूल से पंखे, लाइट, पुस्तकें चोरी, आरोपी गिरफ्तार
29-May-2022 6:02 PM
स्कूल से पंखे, लाइट, पुस्तकें चोरी, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 29 मई।  ललित पाठशाला, जूटमिल के खिडक़ी तोडक़र स्कूल अंदर रखें पांच पंखा, एक ट्यूबलाइट व पुस्तकें कीमती करीब 22,300 का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। चोरी की रिपोर्ट स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती चौहान द्वारा दर्ज कराया गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 454,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नव पदस्थ चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा चौकी के विवेचक एवं पेट्रोलिंग को सक्रिय मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्ध एवं पूर्व चोरियों में शामिल रहे आरोपियों से पूछताछ कर माल मशरूका की बरामदगी का निर्देश दिया गया जिस पर आज  विवेचनाधिकारी प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी को उसके मुखबिर से सूचना मिली कि कयाघाट का अजय चैहान, विकास बसंत और बाजीराव महरापारा का पंकज शर्मा चोरी में शामिल है। तत्काल स्टाफ द्वारा तीनों संदेहियों को हिरासत में लिया गया।  

तीनों से कड़ी पूछताछ करने पर 25 मई की दोपहर स्कूल से 5 नग पंखा, एक ट्यूबलाइट व पुस्तकें चोरी कर आपस में बांट लेना स्वीकार किये। पुलिस आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी गये 22,300 के सारे समानों की बरामदगी कर आरोपी, अजय चौहान  निवासी कया घाट दुर्गा मंदिर के पास चैकी जूटमिल, विकास बसंत निवासी मुक्तिधाम कयाघाट चौकी जूटमिल, पंकज शर्मा  निवासी बाजीराव महरापारा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को नकबजानी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news