रायगढ़

रायगढ़ के मनीष पटेल बने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट
30-May-2022 6:35 PM
रायगढ़ के मनीष पटेल बने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 मई।
भारतीय नौ सेना एकेडमी (आईएनए) एजीमाला केरल में 28 मई को सम्पन्न पासिंग आउट परेड के बाद माता -पिता द्वारा बैज लगाकर तीन सौ से अधिक प्रशिक्षु युवा अधिकारियों को सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा के लिए समर्पित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय नौसेना के अध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार के अतिरिक्त दक्षिण नौसेना के कमांड अधिकारी वाईस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली एवं आईएनए के उच्चाधिकारी तथा देशभर के अलग अलग स्थानों से आए केडेट्स के माता पिता व परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे।

पासिंग आउट परेड में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला से बरमकेला विकासखंड के ग्राम खिचरी निवासी वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर में पदस्थ व्याख्याता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं धनमती पटेल के द्वितीय पुत्र मनीष पटेल भी सब लेफ्टिनेंट के रूप में पदस्थापना प्राप्त किया।

विदित हो कि वर्ष 2019 में मनीष के बड़े भाई कृपासिंधु पटेल भी पासिंग आउट परेड में शामिल होकर नौसेना अधिकारी बन चुके हैं जो वर्तमान में दक्षिणी नौसेना कमांड कोची में पदस्थ है। मनीष पटेल की इस उपलब्धि पर परिवार जनों परिजनों प्रियजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news