रायगढ़

सडक़ किनारे खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी, एक गिरफ्तार
30-May-2022 6:36 PM
सडक़ किनारे खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी, एक गिरफ्तार

आरोपी से स्कार्पियो सहित 230 लीटर डीजल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 मई। 
तमनार पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा, नशीले दवाईयों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं गत दिनों एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा को स्थानीय ट्रांसपोर्टर तथा ड्रायवरों द्वारा सडक़ किनारे खड़ी वाहनों से डीजल चोरी की शिकायतें की गई थी जिस पर एसडीओपी धर्मजयगढ़ द्वारा तमनार थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे को मुखबिर लगाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया था।

थाना प्रभारी तमनार द्वारा मुखबीर सक्रिय कर अवैध रूप से डीजल बेचने वालों पर निगाह रख सूचना देने मुखबिर नियुक्त किए थे कि कल मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि हुकरोडिपा चौक के पास कुछ व्यक्ति स्कॉर्पियो वाहन के पीछे प्लास्टिक की बड़ी जरकिन में डीजल रखे हैं जो डीजल बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिए, पेट्रोलिंग वाहन को आता देख मौके से कुछ लोग तितर-बितर हो गए। 

मौके पर खड़ी स्कॉर्पियो वाहन सीजी 14 यूई-1469 का चालक को भागते हुए पकड़ा गया, पूछताछ में वाहन चालक अपना नाम अनिल सिंह निवासी बालजोर थाना तमनार जिला रायगढ़ का होना बताया जिससे वाहन के पीछे प्लास्टिक जरकिन में रखे डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर तमनार क्षेत्र आसपास सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर व ट्रक वाहनों से डीजल चोरी कर बेचा करते हैं। 

आरोपी से डीजल बेचने के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया जिसके वाहन के पीछे रखें चार नीले रंग के 50 लीटर क्षमता वाली जरकिन में भरा 200 लीटर तथा एक 30 लीटर क्षमता वाली जरकिन में भरा 30 लीटर कुल 230 लीटर डीजल कीमत 22,000 एवं प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन सीजी 14 यूई-1469 को जब्त कर आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर उसके भाई को गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा के न्यायालय भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news