रायगढ़

किराएदार से मालिक बन जाएंगे-अजय
31-May-2022 4:15 PM
किराएदार से मालिक बन जाएंगे-अजय

सारंगढ़,  31 मई ।   विधायक उत्तरी जांगड़े के विधायक प्रतिनिधि नपा अजय बंजारे विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नगरीय निकायों की संपत्ति अब फ्री होल्ड होगी।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फैसले से नगरीय निकायों से संपत्ति खरीदने वालों को अब मालिकाना हक मिल सकेगा। इससे निकाय की जमीन पर दुकान व मकान खरीदने वालों को फायदा होगा। अब वे किराएदार से मालिक बन जाएंगे। प्रॉपर्टी फ्री होल्ड करने का फैसला स्वागत योग्य है। सभी उपभोक्ता अब मकान का मालिकाना हक पा सकेंगे व स्वेच्छा अनुसार निर्माण एवं बैंक से लोन आदि आसानी से प्राप्त कर सकेंगे । यह तंत्र को मजबूत करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

अजय बंजारे ने कहा कि - यह एक बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है। समाज और बाजार के एक बहुत बड़े तबके को बहुत बड़ी राहत मिलेगी । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगरी निकायों में फ्री होल्ड करने से आम जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी ।जनता जिस भवन में किराये से रह रहे थे, उनको किराए से मुक्ति मिलेगी, संपत्ति का मालिकाना हक मिलेगा, लीज से मुक्ति मिलेगी। खरीदी बिक्री आसान होगी ।बिल्डिंग परमिशन के लिए दफ्तरों के कई बार चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। कोई भी नागरिक अपना घर बनाने के लिए अपने निवास स्थान से ही ऑनलाइन अनुमति ले सकता है ।
 यह बात अजय बंजारे ने कहीं हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news