रायगढ़

मूलभूत सुविधाओं से वंचित शारदा विला के रहवासी
31-May-2022 4:58 PM
मूलभूत सुविधाओं से वंचित शारदा विला के रहवासी

बिल्डर्स के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई।
शहर के टीवी टावर रोड़ में स्थित शारदा विला कालोनी निवासियों ने आज कॉलोनी में एक लंबे अर्से से व्याप्त अव्यवस्था को दूर करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं से समस्त कॉलोनीवासियों को वंचित करने वाले बिल्डर्स के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।  

कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा विला कालोनी के संचालक नारायण अग्रवाल एवं अशोक मलकान के द्वारा आज तक नगर निगम की मूलभूत सुविधाएं की व्यस्था नहीं की गई है, जिससे कालोनी में रहने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें आज तक बिल्डर्स के द्वारा रेरा की अनुमति नहीं ली गई है, जिसके कारण बिल्डर्स आज तक नगर निगम में कालोनी का हेण्ड ओवर नहीं किया है। नगर निगम का टैक्स भी अभी तक जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण निगम के द्वारा जो मूलभूत सुविधाएँ मिलनी चाहिए वो कालोनी में नहीं है, चाहें वो नगर निगम के द्वारा अमृत मिशन के तहत पानी का सप्लाई हो, रेन वाटर हारवेस्टिंग की सुविधा हो, कुड़ेदान और साफ-सफाई की व्यवस्था हो।

अग्निशामक यंत्र गाड़ी उक्त स्थान में जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है एवं कालोनी में फायर ऐस्टिंग भी नहीं लगा है जिसके कारण कल को कोई हादसा होता है तो उसे बचाने की कोई सुविधा नहीं है। बिल्डर्स के द्वारा वर्ष 2016-17 में बताया गया था कि कालोनी में पानी के लिए 2 बोर की सुविधा और लिफ्ट के लिए जनरेटर सेट, गार्डन की सुविधा, कालोनी में मंदिर, कार वाहन पार्किंग जैसी मूलभूत जरूरतें आज तक बिल्डर्स के द्वारा कालोनी में सुविधाऐं नही दिया गया है। केवल 1 बोर ही कालोनी में उपलब्ध कराया गया है, जिसके खराब हो जाने पर कालोनी में रहने वालों को पीने के पानी के लिए असुविधा होती है।  

कालोनीवासियों ने मांग की है कि उनको होने वाली समस्याओं को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए, जिससे शारदा विला कालोनी में रहने वाले लोगों को सारी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news