रायगढ़

बिजली तार हुकिंग कर मछली मारते बालक की मौत, जुर्म
01-Jun-2022 2:48 PM
बिजली तार हुकिंग कर मछली मारते बालक की मौत, जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जून।
बिजली तार हुकिंग करके मछली मारने के दौरान किशोर बालक की मौत मामले में मर्ग जांच उपरांत कापू पुलिस ने मृतक पर ही अपराध पंजीबद्ध किया है।  
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 25 अपै्रल को थाना कापू में मृतक राजू खूंटे पिता बनमाली खूंटे (15) ग्राम समनिया थाना कापू के मृत्यु के संबंध में मृतक के पिता द्वारा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया गया।

सूचनाकर्ता बताया कि मृतक राजू खूंटे गांव के सुनील खूंटे, माधव रात्रे और मौसम कुर्रे के साथ सुबह करीब 11 बजे गांव के डिपापारा नदी किनारे मछली मारने गये थे, मछली मारने के लिये नदी में बिजली करेंट बिछाकर रखे थे, जिसमें राजू खूंटे बिजली करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना कापू में मर्ग कायम कर गवाहों का कथन लिया गया जिसमें गवाह बताये कि मृतक राजू खूंटे खुला बिजली तार को हुकिंग किया तो उनके साथ गये सभी लोग उसे मना कर बोले कि मत लगाओ इससे कोई दुर्घटना हो सकती है, तब  राजू हुकिंग किया हुआ तार को नदी से हटाने लगा। इसी बीच अचानक राजू बिजली करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news