रायगढ़

रेडक्रॉस से जरूरतमंदों को दिए जाएंगे कृत्रिम अंग-कलेक्टर
01-Jun-2022 3:54 PM
रेडक्रॉस से जरूरतमंदों को दिए जाएंगे कृत्रिम अंग-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जून ।  
रेडक्रॉस की ओर से जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए कैम्प लगाया जाएगा जिसमें जरूरतमंदों को चिन्हांकित कर उन्हें जरूरी मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसे लोग जो किसी प्रकार की शारीरिक विकृति का सामना कर रहे हैं और यदि उन्हें सहायक एसेसरीज (उपकरण)की आवश्यकता है तो वह भी रेडक्रॉस की ओर से दी जाएगी। यह बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कही।

कलेक्टर श्री सिंह ने रेडक्रॉस द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविरों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के अस्पतालों में मरीजों को ब्लड की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने इसके लिए एक वार्षिक शेड्यूल तैयार कर शिविर आयोजन का मासिक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। इसमें उन्होंने सामाजिक संगठनों तथा दूसरे विभागों का भी सहयोग लेने के निर्देश उन्होंने दिए।

उन्होंने कहा कि अब चूंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था है ऐसे में उचित मात्रा में ब्लड यूनिट यहां स्टोर कर के रखा जाना चाहिए। ताकि जरूरतमंदों को अनावश्यक भटकना न पड़े। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित दुकानों के किराए में की गयी वृद्धि के अनुसार राशि नही लिए जाने पर नाराजगी जतायी। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए किराये की राशि लेने के निर्देश दिए।

बैठक में जतन केन्द्र में संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर को विस्तार देने और अपग्रेड करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के नए बिल्डिंग में रेडक्रॉस सोसायटी मेडिकल स्टोर की एक शाखा भी शुरू करने के निर्देश दिए। रेडक्रॉस की ओर से जरूरतमंद स्कूली बच्चों को चप्पल मुहैय्या कराने के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा पूरी जानकारी उपलब्ध नही कराए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी और अगले 1 हफ्ते में जानकारी देने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों को चप्पल का वितरण जल्द किया जा सके।

बैठक में रायगढ़ शाखा के भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी अधिकारी ने प्रतिवेदन के माध्यम से सोसायटी के गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरे के साथ पिछले बैठक में दिये निर्देशों के पालन हेतु किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल,   संतोष अग्रवाल,  नंदकिशोर अग्रवाल,  राजेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, प्रभारी अधिकारी डॉ.एच.एस.उराव, प्रबंधक  मुकेश शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण जे.एल.जांगड़े, ईई पीडब्लूडी  आर.के.खाम्बरा, सीजीएम डीआईसी  एस.के.राठौर, जिला संगठक डॉ.सुषमा पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  

केवडाबाड़ी बस स्टैंड में बढ़ायी जाएंगी यात्री सुविधाएं
कलेक्टर ने केवडाबाड़ी स्थित रायगढ़ के प्रमुख बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं में वृद्धि के निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत रेडक्रॉस की ओर से यहां यात्री प्रतीक्षालय का उन्नयन और पेयजल तथा अन्य सुविधाओं के लिए कार्य किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त तथा रेडक्रॉस प्रबंधन को प्रस्ताव तैयार कर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news