बालोद

इंटक ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
01-Jun-2022 4:58 PM
इंटक ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 जून। 
मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष तिलक राम मानकर सचिव तेजेन्द्र प्रसाद ने विगत दिनों डायरेक्टर इंचार्ज के राजहरा आगमन पर उनका स्वागत किया गया तथा आईओसी राजहरा के संदर्भ में गहन चर्चा कर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें 1 जनवरी 2017 से लंबित अधुरे. वेतन समझौता को जल्द से जल्द  पूरा कर 39 माह के बकाया एरियर्स  पे स्केल सब कमेटी के समझौता के अनुरूप जल्द से जल्द दिया जाय। नाईट एलाऊंस मे तर्क संगत इजाफा किया जाये। रिटायरमेंट कर्मियो को थर्ड पार्टी आवास आंबंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। सेल को पिछले वित्तिय वर्ष मे रिकॉर्ड लाभ हुआं है तथा सेल की स्थापना के  50 वर्ष भी पूर्ण हो रहा है इसी परिपेक्ष्य मे सभी श्रमिकों को 50 ग्राम सोने का सिक्का प्रदान किया।
राजहरा टाऊनशिप के आवासों का मरम्मत कराया जाए । हाऊस एकोमोडेशन पर्क्स जो कि टैक्सैबेल होता है, उसे तर्क संगत कर कर्मचारियों को भी राहत प्रदान किया जाये जैसा कि अधिकारियों के साथ ह़ो रहा है। नानफानेसियल रिवार्ड स्कीम जो कि विगत कुछ माह से बंद है उसे चालू कराया जाये।

वहीं ठेका श्रमिकों को मेडिकल सुविधा स्पेशल एलाऊंस इत्यादि जल्द से जल्द लागू कराया जाय इत्यादि मागों को डायरेक्टर इंचार्ज के समक्ष प्रस्तुत कर चर्चा किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को सकारात्मकता के साथ शनै शनै पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। ठेका श्रमिकों के मेडिकल सुविधा के फाईल को एप्रुवल कर दिया गया है जल्द ही ठेका श्रमिकों को मेडिकल सुविधा मिलने लगेगा।

इस पर उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्होने कार्मिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठेका मजदूरों को दिये जाने वाले भत्ते का निराकरण जल्द से जल्द कर लिया जाये।
वहीं उन्होंने मांग की है कि साप्ताहिक अवकाश के दिन यदि उत्पादन का कार्य लिया जाता है तो उसके लिये उस दिन का अलग से राशि प्रदान किया जाये इस मुद्दे पर जीएम ईंचार्ज फायनेंस को जल्द ही एक योजना बनाने निर्देशित किया ।

डायरेक्टर ईंचार्ज के आगमन पर भिलाई से उनके साथ ईडी माईंस मानस विश्वास डायरेक्टर., स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डां एसके ईस्सर, भिलाई इस्पात संयत्र के कार्यपालक निदेशक वकर्स मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त, सीजीएम तपन सुत्रधार, महाप्रबंधक समीर स्वरुप, महाप्रबंधक (कार्मिक) एसके सोनी, महाप्रबंधक सिरपुरकर, उप महाप्रबंधक विकास चंद्रा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news