दन्तेवाड़ा

मटन दुकानों का कचरा सडक़ किनारे रखा, बदबू से लोग परेशान
01-Jun-2022 10:48 PM
मटन दुकानों का कचरा सडक़ किनारे रखा, बदबू से लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 जून।
नगर के मुख्य मार्ग स्टार पेट्रोल पंप के सामने मटन मछली का दुकान स्थित है। सफाई कर्मचारियों द्वारा मटन मछली दुकानों का कचरा गौरवपथ के सामने दुकान के गेट के पास इक_ा कर रख दिया गया है, जिससे फैल रही दुर्गंध से आसपास के दुकानदार तो परेशान हैं, साथ ही वहां से गुजरने वाले को भी दिक्कत हो रही है। असहनीय दुर्गंध के साथ ही गंभीर बीमारियों के पनपने की भी आशंकाा है।

इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारी से चर्चा करने पर उनका कहना है कि पालिका के द्वारा इस कचरे को न सफाई किया गया है न ही वहां रखा गया है। यह कार्य एनएमडीसी के सफाई कर्मियों का है। उनके द्वारा मटन दुकानों के परिसर की सफाई कर कचरे को गेट के पास रख दिया गया है, कहीं अन्य स्थान पर नहीं फेंका गया। लोगों का कहना है कि बचेली क्षेत्र नगर पालिका के अंतर्गत आता है, इसमें कुछ वार्ड एनएमडीसी के हंै। माना कि वह कार्य एनएमडीसी के सफाई कर्मियों के द्वारा की गई है, लेकिन पालिका की भी कोई जवाबदारी होनी चाहिए। एनएमडीसी को इस संबंध में पाालिका द्वारा सूचित किया जाना चाहिए।

इसके अलावा नगर पालिका वार्ड 13 हनुमान मंदिर से गायत्री मंदिर के बीच में नवाब होटल के सामने भी कचरों का ढेर पड़ा हुआ है। मार्केट क्षेत्र होने के कारण लोगों की चहल-पहल रहती है। इस पर भी किसी का ध्यान नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news