बालोद

पारिवारिक मिलन समारोह 13 से
04-Jun-2022 3:30 PM
पारिवारिक मिलन समारोह 13 से

दल्लीराजहरा, 4 जून।  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने तत्वावधान में राज्य स्तरीय पारिवारिक मिलन समारोह के रूप में दो दिवसीय शिकसा महोत्सव 2022 का आयोजन दिनांक 13 व 14 जून 2022 को खालसा पब्लिक स्कूल  दुर्ग जिला में संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस  के संयोजन में आयोजित किया गया है। संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस ने बताया कि शिक्षक व विद्यार्थी के लिये विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी जिला से कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने बताया कि प्रथम दिवस 13 जून को रंगोली प्रतियोगिता, विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी, शिकसा दर्शन पत्रिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हर जिला के गतिविधियों की जानकारी व बेस्ट प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी फैशन शो व शिक्षक साहित्यकारों द्वारा कवि सम्मेलन का होगा आयोजन दूसरे दिन 14 जून को फुगड़ी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नारी रत्न प्रतिभा सम्मान, सर्वश्रेष्ठ साहित्य सम्मान स्व.महेन्द्र देवांगन माटी के स्मृति में, सभी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण व सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि यह एक पारिवारिक समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है वही कार्यक्रम को पूर्णत: नशा मुक्त, स्वच्छता युक्त, डिस्पोजल रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित करने जा रहे है सहमति मिला तो कार्यक्रम और भी भव्य व ऐतिहासिक होगा।

इस कार्यक्रम में संरक्षक सूरज श्रीवास, प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष हर्षा देवांगन,  महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, प्रवक्ता- घनश्याम प्रसाद श्रीवास, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व गोपाल ध्रुव, सहसचिव चित्रमाला राठी व रूपा साहू, प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लक्ष्मी करियारे, उपाध्यक्ष नीता त्रिपाठी, महासचिव जमुना देवी गढ़ेवाल, प्रवक्ता मंजुला श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी चमेली साहू अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ मनोज कुमार गुप्ता,चन्द्रकांत साहू, संध्या पाठक, रेखा शर्मा, प्रज्ञा सिंह, संगीता चन्द्राकर, प्रतिभा त्रिपाठी,पीव्ही.संजना, श्वेता दुबे, मनीषा देशमुख, सुनीता जनार्दन, उषा भट्ट, आकाश वर्मा, निभा रानी मधु, रेखा रानी मिश्रा, संजय चन्द्राकर, कुलदीप वर्मा, नंदनी देशमुख, कामता प्रसाद साहू, विजय प्रधान, उमेश दुबे, राधेश्याम कंवर सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य को कार्यक्रम का प्रभार दिया गया है।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने नेवता गीत के माध्यम से सभी को आने के लिए नेवता दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news