बालोद

सहारा कम्पनी के अभिकर्ताओं ने रकम भुगतान की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
04-Jun-2022 3:44 PM
सहारा कम्पनी के अभिकर्ताओं ने रकम भुगतान की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 जून। 
बालोद जिले के सहारा कम्पनी के अभिकर्ताओं ने  कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद मोहन मंडावी से मुलाकात कर निवेशकों का जमा रकम की भुगतान सबंधी समस्या को सदन में उठाने की मांग रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में अभिकर्ताओं ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से सेबी व सहारा के बीच विवाद के चलते निवेशकों का जमा रकम देय अर्थात परिपक्वता तिथी होने के बाद भी पेमेंट नहीं हो पा रहा हैं।  इन्ही सब समस्या को लेकर  कांकेर लोकसभा के सांसद  मोहन मंडावी को बालोद, दल्ली राजहरा, डोंडीलोहारा और गुंडरदेही क्षेत्र के सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि सेबी ने सहारा कम्पनी के ऊपर एमार्गो लगा रखा है, जिसके तहत सहारा अपनी सम्पति का क्रय व विक्रय का तो सकता हैं, लेकिन इस राशि का उपयोग अपने निवेशकों के भुगतान के लिये नहीं कर सकता। इसी के चलते सहारा के जमाकर्ताओं का भुगतान होने में विलंब हो रहा है। यदि सहारा सेबी विवाद सुलझ जाता हैं एवं एमार्गो हट जाता है तो सहारा अपने निवेशकों की जमा पूंजी ब्याज सहित लौटा सकता हैं। सहारा के अभिकर्ता व कार्यकर्ता आंन लाइन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सहकारिता मंत्री अमित शाह , वित्त मंत्रो सीतारमण को आवेदन भी कर रहे हैं तथा जल्द से जल्द यह विवाद सुलझ जाए इसका पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं।

सांसद मोहन मंडावी ने अभिकर्ताओ को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को वे संसद पटल मे जरुर रखेंगे। क्योंकि सहारा मे जमा रकम किसानों व आम आदमियों की जमा पूंजी है जो उनके भविष्य का सहारा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news