बालोद

आप ने महिला सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन
04-Jun-2022 4:08 PM
आप ने महिला सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 जून।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बालोद के नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बालोद जिले में महिला सुरक्षा, अवैध शराब बिक्री पर रोक, सट्टा, जुआ, गांजा की अवैध तस्करी को लेकर चर्चा की।

आप के जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने एसपी को बताया कि आज पूरे जिले में शराब की अवैध बिक्री जोरों से चल रही है। जिससे शराब कोचियों की बल्ले बल्ले है। वहीं गांवों में शराब पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शराब कोचियों पर जल्द लगाम कसने की जरूरत है। जिससे गांवों में शांति कायम रहे।

वहीं जिलाध्यक्ष ने एसपी को बताया कि इनके अलावा सट्टा, जुआ, गांजा का भी कारोबार अवैध रूप से जारी है।  वहीं सायबर अपराध पर लगाम लगाने की भी बात की।  जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी पूरा फोकस रहेगा कि जितना ज्यादा से ज़्यादा हो अपराध कम हो सके पूरा प्रयास करेंगे।

इस दौरान देवेन्द्र देशमुख जिला उपाध्यक्ष, चोवेन्द्र साहू स्टेट आब्जर्वर डोंडीलोहारा, प्रदीप हिरवानी विधानसभा उपाध्यक्ष बालोद, फलस्वर साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news