रायपुर

जज्बा से और मजबूत हुए पद्यश्री पंकज उधास और अनूप के संबंध
08-Jun-2022 6:09 PM
जज्बा से और मजबूत हुए पद्यश्री पंकज उधास और अनूप के संबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 जून। गजल सम्राट पद्यश्री पंकज उधास के वैश्विक लाखों-करोड़ों प्रशंसकों में विरला स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है कोण्डागांव के अनूप विश्वास को। चार जून को साईंस सिटी ऑडिटोरियम कोलकाता में जब पंकज उधास ने अनूप विश्वास को दर्शक दीर्घा में देखा तो उनके चेहरे में एक अभूतपूर्व खुशी उभर आई।  कार्यक्रम को बीच में रोककर दर्शक दीर्घा से अनूप को मंच पर आमंत्रित कर गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान सारा दर्शक दीर्घा तालियों की गडग़ड़ाहटों से गूंज उठा। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक गायन कार्यक्रम स्थगित रहा। 

गौरतलब है कि वर्ष 1985 से जब पंकज उधास कुछ चुनिंदा साजिंदों के साथ जगदलपुर शहर में गजल कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आए थे और अनूप विश्वास ने अपनी पहली कमाई 50 रूपये से उनके जगदलपुर कार्यक्रम में शिरकत की थी, वहीं कहीं से अनूप और पंकज उधास के संबंधों की नींव पड़ चुकी थी।

गौरतलब है, कि अब तक पंकज उधास के विभिन्न शहरों में लाईव कंसटर््स जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, जगदलपुर जैसे नामचीन शहर शामिल हैं। 25000 किलोमीटर से अधिक की दूरी की यात्रा कर चुके हैं तथा कुल 15 कंसर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। पंकज उधास तथा उनकी बेटी नायब उधास द्वारा चैरिटी कार्यक्रमों के माध्यम से मानव कल्याण के लिए सराहनीय कार्य तथा अन्य संगीत से जुड़े विशेषता तथा भारतीय तीज-त्यौहारों पर श्री उधास द्वारा अपने फेसबुक में 30 सितम्बर 2021 से डाले गये पोस्ट पर अनूप द्वारा सारगर्भित पत्रनुमा हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में सुस्पष्ट भाषाशैली में टिप्पणियों पर प्रभावित होकर श्रोताओं को अनूप का परिचय दिया।

ज्ञातव्य है कि अनूप विश्वास पंकज उधास के सीधे फेसबुक फ्रेंड्स में शुमार हैं। यहां उल्लेखनीय है, कि पद्यश्री पंकज उधास द्वारा अपने लाईव कंसर्ट्स के जरिए एकत्रित किए जाने वाली अधिकांश राशि कैंसर तथा थैलेसिमिया जैसे गंभीर बीमारियों के मरीजों के सहायतार्थ खर्च किया जाता है। अनूप विश्वास उनके इन सामाजिक कार्यक्रमों का हमेशा प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग कार्यक्रमों में उपस्थित होकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी लेखनी द्वारा किया जाता है।

इन सभी से प्रभावित होकर कोलकाता में चैरिटी गजल कंसर्ट के दौरान कार्यक्रम को बीच में रोक कर दर्शक दीर्घा से अनूप विश्वास को मंच पर आमंत्रित कर गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।

इस दौरान सारा दर्शक दीर्घा तालियों की गडग़ड़ाहटों से गूंज उठा। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक गायन कार्यक्रम स्थगित रहा।

अनूप विश्वास की उपलब्धि पर कोंडागांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरंजन आचार्य, हितेंद्र श्रीवास, संजय राठौर, ब्रिजेश तिवारी, मधु तिवारी, एंकट राव, रामू राव, ईरशाद अंसारी, ऋषिदेव सिंह, नरेश ठाकुर, प्रभाकर सिंह, नलिन पण्ड्या, श्रेया शर्मा, शिव तिवारी, हरीश सोम, जयप्रकाश देवांगन, मनोज सनाड्य बिलासपुर, विनयचंद्र जोशी जगदलपुर, संतोष निषाद, अंकित गुप्ता, सुशीला शर्मा अनंतपुर, स्वेता मिश्रा, प्रदीप मंडावी बीजापुर माकड़ी, निलाम्बर जाली, अमिताभ बोस, अनुतोष देघारिया मुंबई, राशिद मुस्तफा दिल्ली, निनाद मुलावकर मुंबई, विमल जोशी मुंबई, आशीष चौबे मुंबई, दीपांकर मंडल रायपुर, विशाल धुमाल मुंबई, तरूण पानीग्राही, भूपेश पानीग्राही, अशोक साहू एवं विनय झा ने अनूप को बधाई देते हुए गजल सम्राट के प्रति सहृदय से आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news