बीजापुर

ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का झांसा दे एक लाख 70 हजार की ठगी, राजस्थान से 2 गिरफ्तार
09-Jun-2022 7:30 PM
ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का झांसा दे एक लाख 70 हजार की ठगी, राजस्थान से 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 जून।
ओएलएक्स पर ऑनलाइन मोबाईल बिक्री का झांसा देकर 1 लाख 69 हजार 900 रुपए की ठगी के 2 आरोपियों को भरतपुर राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को ग्राम एरामंगी कोमपल्ली निवासी दीपक कुमार कोरसा पिता बिजा राम कोरसा ने थाना कोतवाली बीजापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेसबुक पर ओएलएक्स के माध्यम से कम दर पर मोबाईल फोन उपलब्ध होने का एड देखकर दिये गये नम्बर पर बात की। जिसमें आरोपी द्वारा मोबाईल का फोटो एवं बहुत ही कम दर पर होम डिलीवरी देने की बात कही गई।

 प्रार्थी द्वारा आरोपी के खाते में फोन का चार्ज 5 हजार एवं कुरियर चार्ज 160 रूपये सहित कुल 5160 रूपये एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से डाला गया। आरोपी द्वारा ट्रांजेक्शन गलत होने एवं पुन: 5 हजार 150 डालने को कहा गया। पुन: इसी प्रकार की बात कहते हुये मोबाईल का जीएसटी सहित 9 हजार 800 रूपये डालने को कहा गया और बोला गया कि डिलीवरी बॉय के माध्यम से मोबाईल फोन एवं पुराने पैसे आपको वापस कर दिया जाएगा।

 प्रार्थी द्वारा पुराने पैसे मिलने की आस में आरोपी द्वारा बताये अनुसार खाते में पैसा डालता गया। इस प्रकार प्रार्थी द्वारा आरोपी को कुल 1 लाख 69 हजार 900 रूपये का अंतरण आरोपी द्वारा बताये गये खाते मेें किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये बस्तर के आईजी सुंदरराज पी., पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जांच उपरान्त पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार के पर्यवेक्षण में थाना बीजापुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम को जिला भरतपुर, राजस्थान के लिए रवाना किया गया । टीम द्वारा आरोपी जिस्सी हुसैन (20), आजाद खान (38) दोनों निवासी असीना का बास, ग्राम थून थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान को दबिश देकर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी जिस्सी एवं आजाद को ट्रांजिट रिमाण्ड पर जिला बीजापुर लाया गया है। थाना बीजापुर में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news