दन्तेवाड़ा

पेंशन मामलों का समयबद्ध हो निदान
11-Jun-2022 3:49 PM
पेंशन मामलों का समयबद्ध हो निदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जून।
जिले में शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के डकंनी सभाकक्ष में पेंशन प्रशिक्षण एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।
संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन बस्तर संभाग धीरज नशीने ने बैठक में कहा कि सेवा निवृत्त शासकीय सेवक का नाम हिन्दी एवं अंग्रेजी में बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेवा पुस्तिका एवं कार्मिक सम्पदा में एक समान होना चाहिये।
 किसी भी परिस्थिति में पेंशन प्रकरण तैयार करते समय संक्षिप्त नाम का प्रयोग ऑनलाइन पेंशन या सेवा पुस्तिका में न हो।

सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि में किसी भी प्रकार की कांट छांट वाले प्रकरण में जन्मतिथि को मान्यता प्रदान करने का अधिकार संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन का है। ऐसे परिस्थिति में पेंशन प्रकरण तैयार कर संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को प्रेषित न करें। निराकरण करने के पश्चात ही प्रकरण तैयार करें। पेंशनभोगी का फोटो केवल अधिकारी के हस्ताक्षर किये हुये भाग तक का ही अपलोड करें।

पेंशनभोगी का संयुक्त अभिप्रमाणित फोटो 7 सेमी का होना आवश्यक है। पेंशन प्रकरणों के निराकरण न होने का मुख्य कारण यह है कि शासकीय सेवकों के वेतन निर्धारण की जांच सेवानिवृत्त तिथि तक कार्यालय प्रमुख स्तर पर लंबित रहता है। सेवा निवृत्ति के पश्चात् पेंशन प्रकरण प्रेषित किये जाने के बाद वेतन निर्धारण की जांच करने पर यदि अधिक भुगतान की स्थिति निर्मित होती है तो शासकीय सेवक को प्रथम भुगतान में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। समस्त शासकीय सेवकों के वेतन निर्धारण की जांच समय-समय पर होने वाले वेतन निर्धारण के पुनरीक्षण के आधार पर करा लिया जाना सुनिश्चित किया जावे। साथ ही अधिवार्षिकी आयु के 02 वर्ष पूर्व सभी वेतन निर्धारण की जांच संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय से अनिवार्य रूप से करवा ली गई है।

यदि वेतन निर्धारण के अनुमोदन में अधिक भुगतान की स्थिति निर्मित होती है तो वित्त विभाग के ज्ञापन 17 मई 2008 द्वारा जारी किये गये निर्देश तथा छग सिविल सेवा पेंशन नियम 1965 के अनुसार कार्यवाही किया जाकर प्रकरण प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। वसूली उपरान्त ही पेंशन प्रकरण संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। अत: वेनमान अनुमोदन में दी गयी पूर्व टीप का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। वर्तमान में पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु ऑनलाईन आभार पोर्टल शुरू की गयी है। अतएव सभी कार्यवाही ऑनलाइन किया जाता है। इसे ध्यान रखते हुए संवेदनशीलता और पूरी गंभीरता के साथ पेंशन प्रकरण तैयार किया जाये।
 जिससे संबंधित सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति दिवस पर ही पीपीओ प्रदाय सहित स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेश प्रदाय किया जा सके।

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों सहित स्थापना शाखा के वरिष्ठ कर्मचारियों को पेंशन प्रकरण तैयार करने, वेतनमान निर्धारण, सेवा पुस्तिका का समुचित संधारण, सेवा पुस्तिका में नामांकन, सेवा पुस्तिका में नामांकन को अद्यतन करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सहायक संचालक टेकेन्द्र भट एवं लेखा परीक्षक रवि रामटेके ने पावर पाइंट के माध्यम से पेंशन प्रकरण को तैयार करने एवं निराकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया और शंकाओं का समाधान किया साथ ही प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देकर प्रस्तुत करने कहा गया।

शिविर के अंत में कोषालय अधिकारी दंतेवाड़ा मनोज लारिया ने बताया कि पेंशन प्रकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो जिला कोषालय में संबंधित लिपिक आकर या संपर्क कर पेंशन की विस्तृत जानकारी ले सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news