बीजापुर

एक लाख की ईनामी महिला नक्सली सहित 3 गिरफ्तार
11-Jun-2022 8:08 PM
एक लाख की ईनामी महिला नक्सली सहित 3 गिरफ्तार

बासागुड़ा व उसूर पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  11 जून।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने 3 नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें एक लाख की ईनामी एलओएस सदस्य महिला नक्सली भी शामिल हैं।

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को बासागुड़ा थाना एवं केरिपु की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर पुतकेल की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा पुतकेल के डोंगल चिन्तावागु नाला के पास से 2 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। इनमें एलओएस सदस्य ललिता मुचाकी (21) काऊरगट्टा पामेड़ व मिलिशिया सदस्य सुक्का मडक़म (28) हीरापुर मेटापारा बासागुड़ा शामिल हंै।

पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से 1 डेटोनेटर, 1  पाईप बम, इलेक्ट्रिक वायर, 4 जेलेटीन, 3 कॉर्डक्स वायर और खुदाई का औजार लोहे का राड बरामद किया गया । पकड़ी गई नक्सली ललिता मुचाकी एलओएस सदस्य पर छग शासन की ईनाम नीति के तहत् धारित पद पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित है, जो वर्तमान में माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को तर्रेम थाना एसटीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गुण्डेम की ओर निकली थी। अभियान के दौरान गुण्डेम नाला से मिलिशिया सदस्य मारूडबाका निवासी पुनेम सन्नू (28) भूषापुर थाना उसूर को पकड़ा गया। इसके विरुद्ध थाना उसूर में धारा 147, 148, 149, 364,120बी, 302 भादवि के नामजद आरोपी हैं।  पकड़े गये नक्सली के विरूद्ध थाना उसूर में 1 स्थाई वारंट लंबित है। थाना बासागुड़ा एवं थाना उसूर में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news