बीजापुर

जिले के चारों ब्लॉकों में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
17-Jun-2022 9:10 PM
जिले के चारों ब्लॉकों में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

  राष्ट्रपति के नाम सौंपा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 जून।
शुक्रवार को बीजापुर जि़ले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर और उसूर में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ़ धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर और उसूर को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबाव पूर्वक कार्रवाई करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है।

पिछले 3 दिनों से केंद्र की मोदी सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के  रूप में बदल दिया है। मोदी सरकार की पुलिस नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है। सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करता हैं। देश में लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने हेतु इस प्रकार की दबाव पूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाए जाने तथा एआईसीसी मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाए जाने हेतु समुचित निर्देश देने की माँग राष्ट्रपति से कांग्रेसियों ने की है।

इस दौरान जिला मुख्यालय में जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे के अलावा चारों ब्लाकों के कांग्रेसी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news