बिलासपुर

मां-बाप पर आरोप लगा फंदे में लटक गया आईटीआई का छात्र
21-Jun-2022 3:44 PM
मां-बाप पर आरोप लगा फंदे में लटक गया आईटीआई का छात्र

अलग-अलग मामले, पढऩे वाले 2 युवाओं ने उठाया आत्मघाती कदम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून
। शहर में अपने मामा के यहां रह कर आईटीआई की पढ़ाई कर रहे पामगढ़ के एक युवक 21 वर्षीय अंकित राय ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी।

मृतक अंकित सरकंडा के राजीव विहार में अपने मामा सीताराम के घर रह कर पढ़ाई करता था। सोमवार को मामा सीताराम और उसके परिवार के अन्य सदस्य अंकित को छोडक़र पामगढ़ गए थे। जब दोपहर में वापस लौटे तो देखा कि घर के एक कमरे पर अंकित ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी है।

घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से उसका मोबाइल मिला। इसमें उसने एक मैसेज टाइप करके छोड़ा था कि मम्मी-पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझेंगे मेरे जाने के बाद आप लोगों को समझ में आएगी। सरकंडा पुलिस का कहना है कि छात्र की गतिविधियों से उसके परिवार वाले नाराज रहते थे। ऐसा लग रहा है कि इसी वजह से उसने यह मैसेज छोड़ कर आत्महत्या कर ली। बिलासपुर में उसके मम्मी पापा का भी मकान था। वे भी अक्सर आते थे। अंकित कभी मामा तो कभी अपने माता-पिता के साथ रहता था। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि शहर में कल एक छात्रा 23 वर्षीय नेहा देशमुख ने आत्महत्या कर ली थी। वह साकरा बालोद से आकर दयालबंद के एक कोचिंग सेंटर में पीएससी की तैयारी कर रही थी। वह एक दिन पहले ही अपने घर से लौटी थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news