रायगढ़

पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी घर से भागी, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला
22-Jun-2022 4:54 PM
पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी घर से भागी, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 22 जून।
मंगलवार की शाम थाना भूपदेवपुर में 17 वर्षीय  बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए परिजन बालिका के दो दिन पहले 18 जून की सुबह अचानक घर से बिना बताए चले जाने की बात बताएं और बताये कि वे अपने रिस्तेदार, जान पहचान में बालिका का पता किये कहीं पता नहीं चला है।  

बालिका के इस तरह बिना बताये चले जाने पर परिजान काफी परेशान थे। थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा परिजनों से बालिका के हुलिया, बोलचाल की जानकारी लेकर परिजनों की सहमति पर बालिका के वर्तमान फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर जानकारी देने कहा गया।

थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 का अपराध दर्ज कर परिजनों से उनके आसपास के रिश्तेदार, बालिका की सहेलियां की जानकारी लेकर परिजनों से बारीकी से पूछताछ किये जिस पर बालिका के पिता द्वारा बालिका को 18 जून की  सुबह घर के बाहर बैठे रहने पर डांट फटकार करना बताएं। वहीं थाना प्रभारी के निर्देशन पर बालिका की पतासाजी में बालिका के रिस्तेदारों के यहां बालिका की खोजबिन कर रहे सहायक उपनिरीक्षक डीपी चौहान के हमराह पुलिस टीम को ग्राम टायंग में बालिका उसके मामा के यहां मिली।

पुलिस टीम द्वारा बालिका को साथ लेकर थाना लाया गया जिसका महिला अधिकारी से कथन कराया गया, जिसमें बालिका पिताजी के डांट से रुष्ट होकर घर से भाग जाना एवं किसी प्रकार का अपराध का घटित होना नहीं बताया गया।
थाना प्रभारी भूपदेवपुर बालिका को समझाएं कि ऐसी छोटी-छोटी बातों में अकेले घर से चले जाना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। परिजनों को भी बालिका से डांट फटकार नहीं करने की हिदायत दिये और बालिका उनके सुपुर्द किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news