बिलासपुर

सराफा दुकान से 7 लाख के जेवर चुराने के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
27-Jun-2022 2:49 PM
सराफा दुकान से 7 लाख के जेवर चुराने के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जून।
बहतराई के मानुषी ज्वेलर्स में 19 जून की रात शटर तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण चुराने वालेपांच आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मानुषी ज्वेलर्स के मालिक मनीष सोनी को तब चोरी का पता चला, जब अगले दिन वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान का शटर टूटा हुआ था और भीतर से करीब 7 लाख के जेवर चुरा लिए गए थे। रिपोर्ट के बाद विवेचना शुरू करते ही पुलिस ने सभी सराफा दुकानदारों को सतर्क किया था कि कोई संदिग्ध आभूषण बेचने के लिए पहुंचे तो वे उसे रोककर रखें और पुलिस को सूचित कर दें। एक आरोपी बंधवापारा का अजीत साहू सीपत चौक के दिव्या ज्वेलरी शॉप में चांदी का कुछ सामान बेचने पहुंचा।

दुकानदार को तुरंत आशंका हुई कि यह कुछ दिन पहले हुई चोरी का माल हो सकता है। उसने सरकंडा पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने अजीत साहू को हिरासत में लिया। उसने उगल दिया कि पांच और साथियों के साथ मिलकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने चोरी में शामिल सादिक सिद्दीकी, शिवा केवट, मनोज वर्मा और विनय विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने करीब 90 फीसदी चोरी की ज्वेलरी बरामद कर ली है, बाकी के लिए पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल एक और आरोपी सुनील यादव फरार हैं। इन सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है और सरकंडा थाने के अंतर्गत ही विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news