रायगढ़

धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी, फसलें रौंदीं
03-Jul-2022 5:00 PM
धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी, फसलें रौंदीं

रायगढ़, 3जुलाई। धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के सेमीपाली गांव के एक किसान के बाड़ी में बीती रात को हाथी धावा बोल दिए और फलदार पेड़ के साथ सिंचाई के लिए लगाये गए पाइप को भी नुकसान पहुंचाया है।
हालांकि गुरुवार की विभागीय रिपोर्ट में हाथियों से किसी भी प्रकार के नुकसान के आंकड़े दर्ज नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर कोयलार गांव किनारे एक हाथी को हाथी मित्र दल द्वारा टार्च व सायरन की मदद से जंगल की ओर भगाया गया है।

ज्ञात हो कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। करीब -करीब रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में हाथी की आमदगी की खबर आ रही है। इसी क्रम में बता दें, बीती रात धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत सेमीपाली गांव के एक किसान अनूप पटेल के घर से सटे खेत में हाथी पहुंच गए और वहां मौजूद आम व कटहल फल को खाने की फिराक में पेड़ डंगाल तोडक़र ट्यूबवेल पाईप को क्षति पहुंचाया है।

किसान अनूप पटेल की माने तो बाड़ी में मौजूद पद चिन्हों के अनुसार हाथी एक से ज्यादा की तादाद में थे और रात में जब हाथी वहाँ घुसपैठ किए उस वक्त किसी को भनक नही लगी। इसकी जानकारी उन्हें सुबह हाथी के पद चिन्हों को देखकर हुई। बताया जा रहा है वहीं बाड़ी में मौजूद एक सूखे कुएं में हाथी गिरा भी था जिसकी गहराई कम होने की वजह से वह रात में ही सुरक्षित निकल कर चला गया। वर्तमान समय के मुताबिक खासकर आम व कटहल फल से आकर्षित होकर हाथी गांव की ओर जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news