बिलासपुर

वन अधिकारी फारुकी को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
03-Jul-2022 5:01 PM
वन अधिकारी फारुकी को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा),   3 जुलाई।
अचानकमार टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी समसुद्दीन फारुकी सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में समसुद्दीन फारुकी को फूलमालाओं और शाल-श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
 सेवानिवृत्त हुए अधिकारी पूर्व में कार्य किये गये कामों को लेकर विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सहायक संचालक वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा प्रहलाद यादव ने कहा कि फारुकी जी ने अचानकमार से अपना काम शुरू किया और यही से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्तमान में इनके द्वारा कार्य को याद करते हुए कहा कि इनका क्षेत्र और वन विभाग की समस्याओं को तत्काल निराकरण किया करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह विदाई नहीं, यह बहुत ही सम्मान दिवस है, इनका मार्गदर्शन विभाग को हमेशा मिलता रहेगा।

अचानकमार सरपंच मनोज यादव ने कहा कि फारुकी ने जल, जंगल जमीन धंधा और क्षेत्र की समस्यायों को बहुत ही अच्छा काम और आम जनता से अच्छा तालमेल बिठाकर सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ दिलाया और अपने कार्य क्षेत्र में मधुर व्यवहार और  शालीनता का परिचय दिया।

मुंगेली जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा-मैं भी पूरे में भी वन विभाग में सेवा दे चुका हूं, मुझे भी फारुकी  जी से बहुत कुछ सीखने को मिला था और आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं, फारूकी जी ने आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार के कारण सुदूर  सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिला है, आप हमारे मार्गदर्शक रूप तरह कार्य करते रहेंगे।

विदाई समारोह में  कोटा वन परिक्षेत्र, शिवतराई, अचानकमार, छपरवा, लमनी, सहित, सहायक संचालक प्रहलाद यादव,आर के सिदार, किशोर साहू, बी एस पद्राम, डॉ. एसपी त्रिपाठी, अमर सिंह यादव, उमेश तिवारी, जितेन्द्र पाण्डेय, टी एस मरावी, वन रक्षक रोहित राठौर, जयचंद मरावी, रामेश्वर सिंह, साथ में मुंगेली जिपं उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, अचानकमार सरपंच मनोज यादव, छपरवा सरपंच रामअवतार जायसवाल, अमीनुद्दीन फारूकी सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news