बीजापुर

सीएम ने निभाया वादा, 75 साल बाद धरमापुर हुआ रौशन
04-Jul-2022 9:20 PM
सीएम ने निभाया वादा, 75 साल बाद धरमापुर हुआ रौशन

आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 जुलाई।
आजादी के 75 सालों से बिजली की बाटजोह रहा जिले का अतिसंवेदनशील गांव धरमापुर अब रौशन हो गया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वायदे के बाद विद्युत अमले ने कड़ी मेहनत से वहां तक बिजली लाइन का विस्तार कर गांव को रौशन कर दिया है।

जिले के बासागुड़ा से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम धरमापुर में आजादी के 75 सालों तक  बिजली नहीं पहुंची थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 जून 21 को अपने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान यहां विद्युत विस्तार प्रदान करने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद विभागीय अमला हरकत में आया और तत्परतापूर्वक मुख्यमंत्री के घोषणा को पूर्ण करने का प्रयास किया गया। अंतत: 16 जून 22 को धरमापुर के 05 पारा गुड़लाबोरु, पटेलापारा, कुंजामपारा, पुजारीपारा एवं नदीपारा में विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया। धरमापुर में 3.9266 किलोमीटर 11 केव्ही लाईन सहित 4.709 किलोमीटर एलटी लाईन का विस्तार करने के साथ ही 5 नग 25 केव्ही ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव को रोशन किया गया है। वर्तमान में यहां निर्बाध रुप से गुणवतापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो रही है।

धरमापुर के कुल 82 निर्धन परिवारों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने के फलस्वरुप गांव के लोग काफी उत्साहित है। पहली बार बिजली आने से बच्चों की पढ़ाई अब अच्छे ढंग से हो पाएगी। ग्रामीण पदमा कड़ती, इरपा पालो, कड़ती सीता, कक्केम चिनक्का, हड़में इरपा ने कहा रात को साप-बिच्छू, जहरीले कीड़े-मकोड़े के डर से अब छुटकारा मिला। इसके लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news