कवर्धा

कबीरधाम-बोदलपानी में गाज से 11 मवेशी मरे
15-Jul-2022 10:24 PM
कबीरधाम-बोदलपानी में गाज से 11 मवेशी मरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 जुलाई।
आज कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत जामुनपानी के आश्रित ग्राम बोदलपानी में आकाशीय बिजली गिरने से 11 मवेशियों की मौत हो गई।

घटना के विषय में बोदलपानी के जहरु सिंह बैगा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 से 3 बजे के दौरान चरवाहा जामुनपानी व बोदलपानी के बीच स्थित दादर क्षेत्र में अपने गाय-बैल के साथ बस्ती के अन्य मवेशियों को लेकर चराई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जोर से बारिश होने पर वह मवेशियों के साथ पेड़ के नीचे ठहरा था, उसी दौरान अचानक गडग़ड़ाहट हुई और बिजली गिर गई, जिससे घटनास्थल पर ही 11 मवेशियों की मौत हो गई। वह बाल-बाल बचा और उसने तत्काल घटना की सूचना गांववासियों को दी।

बोदलपानी में बस्ती के पास स्थित दादर में चर रहे मवेशियों पर आकाशीय बिजली गिर जाने से 11 गायों की मौत हो गई, इसमें पति सिंह के एक, दहरू सिंह के दो, प्रहलाद के दो, इंदल के एक तथा मर्दन के एक-एक मवेशियों सहित अन्य ग्रामवासियों की मवेशियों की मौत हो गई।

मुआवजे की मांग
मवेशियों की मौत की सूचना तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। सभी मवेशियों के मालिकों ने ने बताया कि 11 मवेशियों की मौत से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने शीघ्र ही शासन प्रशासन से मवेशियों की मौत पर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल झलमला पुलिस ने पहुंचकर गायों की मौत का पंचनामा किया और उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को खबर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news