दन्तेवाड़ा

खाट पर लाश रखकर पैदल ले जा रहे थे, पुलिस ने वाहन से पहुंचाया
16-Jul-2022 8:47 PM
खाट पर लाश रखकर पैदल ले जा रहे थे, पुलिस ने वाहन से पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 16 जुलाई।
दंतेवाड़ा में पुलिस की आदर्श छवि सामने आई है। उल्टी खाट पर लाश रखकर पैदल गांव ले जा रहे ग्रामीणों को कुआकोंडा पुलिस ने रास्ते में रोका और वाहन में गांव तक पहुंचाया।

बताया जाता है कि टिकनपाल निवासी वृद्ध महिला अपने रिश्तेदारों के यहां रेंंगानार गांव गई थी। वहां पर उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था का प्रयास किया गया,  परंतु एंबुलेंस के अभाव में ग्रामीण उल्टी खाट पर लाश रखकर कंधे पर उठाकर टिकनपाल ले जाने लगे। करीब 15 किलोमीटर की दूरी पैदल करनी होती। इसी दौरान कुआकोण्डा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी उक्त रास्ते से गुजरी।

पुलिस द्वारा ग्रामीणों को शव ले जाने जद्दोजहद करते देखा गया। थाना प्रभारी कुआकोंडा चंदन कुमार को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने आदर्श पुलिसिंग की मिसाल पेश की। थाना प्रभारी द्वारा शव को गांव तक पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही मृतका के अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके फलस्वरूप मृतका का अंतिम संस्कार विधि पूर्वक सहजता से संपन्न हो सका। थाना प्रभारी के कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news