रायगढ़

वल्र्ड स्नेक डे पर सर्प रक्षक समिति ने कई सांपों को आजाद किया
17-Jul-2022 4:22 PM
वल्र्ड स्नेक डे पर सर्प रक्षक समिति ने कई सांपों को आजाद किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जुलाई।
प्रतिवर्ष 16 जुलाई का दिन वल्र्ड स्नेक डे के रूप में मनाया जाता है। इसे मनाने की शुरुआत टेक्सास से मानी जाती है। यहां पर सांपों के बारे में जागरुकता फैलाने एक फर्म की शुरुआत की गई थी, जो लोगों के बीच काफी फेमस हो गई।

दरअसल सांपों की जीवमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसे लोगों को बताने और जागरूकता फैलाने हर साल वल्र्ड स्नेक डे मनाया जाता है। सांप का नाम सुनते ही हर इंसान को डर लगने लगता है। अपने आस-पास सांप को देखते ही लोग उसे मार देते हैं। बिना इस बात को जानें की वो जहरीला है या नहीं इसी जागरूकता के साथ रायगढ़ सर्परक्षक टीम न केवल सांपों का सफल रेस्क्यू करती है बल्कि समय समय पर लोगों को जागरूक करने संदेश और समझाईश भी दी जाती है।

इस खास दिन पर सर्परक्षक समिति के सीनियर सदस्यों द्वारा कई प्रकार के सांपों को जंगल में सुरक्षित वातावरण में आजाद किया गया, साथ ही जूनियर सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया। सर्परक्षक समिति लगातार नि:स्वार्थ लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम करती आ रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news