रायगढ़

जेएसडब्ल्यू के कारखाना प्रबंधक, मैनेजर और सेफ्टी अफसर पर एफआईआर
17-Jul-2022 9:16 PM
जेएसडब्ल्यू के कारखाना प्रबंधक, मैनेजर और सेफ्टी अफसर पर एफआईआर

जाम डस्ट की सफाई करते जेई और ठेकाकर्मी की हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  17 जुलाई।
जिले के खरसिया विस क्षेत्र के नहरपाली में लगे जेएसडब्ल्यू मोनेट कंपनी के भीतर खौलते डस्ट से झुलसे जेई समेत 2 की मौत के बाद भूपदेवपुर पुलिस ने कारखाना प्रबंधक और मैनेजर के साथ-साथ सेफ्टी अफसर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कम्पनी में 13 मई की सुबह किलन नम्बर 06 में जाम डस्ट की सफाई दौरान एक जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता मुरीत राम यादव (54) बोड़सरा जिला जांजगीर-चाम्पा और ठेका मजूदर लकेश्वर बंजारा पिता आनंद राम (35) कुर्रूभांठा तेलीपारा थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के ऊपर गर्म डस्ट गिर गया था।

दोनों को जिंदल अस्पताल, रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से दूसरे ही दिन दोनों को नेशनल बर्न अस्पताल एरोली मुंबई रिफर किया गया, जहां 20 मई को लक्ष्मी प्रसाद यादव और 28 मई को लकेश्वर बंजारा का निधन हो गया। दोनों मृतक की मर्ग डायरी पुलिस थाना नवी मुंबई, महाराष्ट्र से प्राप्त होने पर थाना भूपदेवपुर में मर्ग कायम किया गया।

जांच पर घटना दिनांक को मृतकों के साथ कार्य कर रहे अन्य इंजीनियर, कर्मचारियों से पूछताछ कर कथन लिया गया। बताया कि जेएसडब्ल्यू  कंपनी नहरपाली के किलन नंबर 06 में कारखाना प्रबंधक आर. के. पटेल, मैनेजर आर. दास एवं  सेफ्टी अफसर दीपक मिश्रा की देखरेख में किलन नंबर 06 में उनके निर्देश से लक्ष्मी यादव डीआरआई में जूनियर इंजीनियर के साथ 3-4 लोगों को किलन में जाम डस्ट को साफ सफाई करवाने के लिए भेजे थे। जहां कार्य करने दौरान घटना हुई थी।

घटना दिनांक को जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली के किलन नंबर 06 में कारखाना प्रबंधक आर. के. पटेल, मैनेजर आर. दास एवं सेफ्टी आफिसर  दीपक मिश्रा की लापरवाही से घटना घटित हुआ है  जिस पर तीनों पर नामजद धारा 287, 304।, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news