रायगढ़

92 करोड़ की स्वीकृति फिर भी नहीं बनी रायगढ़-पत्थलगांव सडक़
18-Jul-2022 5:16 PM
92 करोड़ की स्वीकृति फिर भी नहीं बनी रायगढ़-पत्थलगांव सडक़

भाजपा नेत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़, 18 जुलाई। रायगढ़ जिले को आदिवासी बाहुल्य जिले जशपुर से जोडऩे वाले एकमात्र स्टेट हाईवे के निर्माण और मरम्मत को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी वरिष्ठ भाजपा नेत्रियों ने एकजुट होकर प्रयास शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में दो दिवस पूर्व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत और प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा खलखो की अगुवाई में दर्जन भर से ज्यादा महिला नेत्रियों ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से सौजन्य मुलाकात कर इस स्टेट हाईवे के निर्माण और मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेत्रियों ने राज्यपाल को बताया कि रायगढ़ पत्थलगांव हाईवे के निर्माण के लिए वर्ष 2000 में ही शासन द्वारा 92 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और इसका विधिवत दो क्षेत्रीय विधायकों की मौजूदगी में शिलान्यास भी हो चुका है, किंतु आज पर्यंत संभवत किसी तकनीकी समस्या अथवा अड़चन की वजह से इस बहुप्रतीक्षित स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से रायगढ़ जिला मुख्यालय से पत्थलगांव और पत्थलगांव होकर जशपुर और अंबिकापुर के आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि इस स्टेट हाईवे की मौजूदा स्थिति बेहद खस्ताहाल है।आगे क्षेत्र की रायगढ़ जिले की भाजपा नेत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा खलखो ने राज्यपाल  को यह भी बताया कि उक्त क्षेत्र में कोयले के बड़े बड़े खदानों के साथ साथ वृहद स्तर पर औद्यौगिक इकाइयां भी स्थापित है इस दृष्टि से भी इस स्टेट हाईवे का निर्माण होना बेहद आवश्यक है।

साथ ही औद्यौगिक इकाइयां होने की वजह से इस मार्ग पर आवागमन का भारी दबाव भी रहता है और चूंकि मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है इस वजह से आये दिन इस मार्ग में सडक़ दुर्घटनाएं होते रहती है जिससे बड़ी संख्या में जनहानि भी हो रही है इसे लेकर पूरे रायगढ़ और जशपुर जिले के बाशिदों में भारी आक्रोश भी पनपने लगा है।

आगे श्रीमती खलखो ने कहा कि इस स्टेट हाईवे के निर्माण से रायगढ़ और जशपुर दोनों जिले की न सिर्फ रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि दोनों जिले सहित पूरे राज्य की प्रशासनिक, व्यापारिक, औद्यौगिक और जनसामान्य की सुविधा में भी बड़ा इजाफा होगा जिससे पूरे राज्य की प्रगति होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news