रायगढ़

सूने मकान में चोरी, तीन पकड़ाए
18-Jul-2022 5:17 PM
सूने मकान में चोरी,  तीन पकड़ाए

डेढ़ लाख से अधिक के जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जुलाई।
लैलूंगा पुलिस ने वार्ड क्रमांक 13 में मधुकर सिंघानिया के सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को सोने-चांदी के जेवरातों के साथ पकड़ा गया है , जिन्हें आज न्यायिक  रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है।
रिपोर्टकर्ता मधुकर सिंघानिया ने 15 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 जुलाई  को वे सत्संग आश्रम गये थे, घर में बेटा और बहू सोये थे, रात करीब 11.50 बजे सत्संग आश्रम से वापस घर आये और सो गये। सुबह सो कर उठे तो देखे कि पुराना मकान का दरवाजा खुला था, कमरे के दरवाजा का कुंडा टूटा था।  कमरे अन्दर रखा अलमारी खुला था। अलमारी को खोलकर देखे तो नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात एवं चांदी के सिक्के को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था , घटना के दो दिन पहले भी चोर घुसे थे।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए। इसी बीच मुखबिर द्वारा बाजारपारा के तीन लडक़े अमन यादव, रितेश  शुक्ला और रोहित निषाद को जुआ, शराब में काफी रूपये खर्च करना बताते हुए उन पर चोरी का संदेह व्यक्त किया।

थाना प्रभारी व उनके स्टाफ तीनों संदेहियों के धरपकड़ के लिये दबिश देकर हिरासत में लिये। तीनों आरोपियों ने  14-15 जुलाई की रात रॉड से ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रोहित निषाद से सोने के 2 नग सोने के चैन,  2 नग सोने की  बाली, 1 सोने की अंगूठी, 1 चांदी का सिक्का 100 ग्राम तथा आरोपी रितेश शुक्ला से चांदी का पायल 2 नग, चांदी की बिछिया 2 नग एवं  आरोपी अमन यादव से चांदी का सिक्का 26 नग जुमला 1 लाख 57 हजार रुपए का मशरूका की जप्ती की गई है।  

आरोपियों द्वारा नगदी रकम खाने-पीने और जुआ खेलने में खर्च कर देना बताये  जिस पर उनके घरों की विधिवत तलाशी लिया गया अन्य जप्ती योग्य सामान नहीं मिला। आरोपियों के परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपियों को आज जुडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news