रायगढ़

महानदी आसपास के गांवों में मुनादी
19-Jul-2022 3:48 PM
महानदी आसपास के गांवों में मुनादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 जुलाई।
जहां गंगरेल से पानी छोड़ी गई। गंगरेल बांध के 14 गेट खोल दिए गए हैं , जिससे महानदी का जलस्तर 48 घंटे के भीतर बढऩे की संभावना है। ऐसे ही स्थिति में महानदी के आसपास आने वाले ग्राम पंचायत एवं गांवों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव पांडे एवं थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव द्वारा गांव कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है कि महानदी का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में पशुधन एवं स्वयं जान माल की सुरक्षा करें। थाना प्रभारी द्वारा थाना का नंबर और मोबाइल नंबर दिया गया है। विषम स्थितियों में इन नंबरों पर कॉल कर हमें जानकारी देने की कृपा करें।

विदित हो कि महानदी में बाढ़ आना कोई बड़ी बात नहीं है। सन् 2019-2020 में आई बाढ़ ने लोगों के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया था। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सारंगढ़, सरिया, बरमकेला और कोसीर के द्वारा जन-मन को हर किस्म से सहायता पहुंचाया गया था ।

विदित हो सत्र  2011-12 में महानदी बौराई थी । उस समय पुलिस कप्तान राहुल शर्मा ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बाढ़ पीडि़तों की पीड़ा हर लियें थे । इस दरम्यान वर्तमान रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू जी जान से पुलिस कप्तान राहुल शर्मा के साथ काम करते हुए दिखी । लगभग 4 दिनों तक जनता जनार्दन की सेवा करते हुए रानू साहू दिखाई दी थी। अनुविभागीय अधिकारी  राजीव पांडे ने बताया कि महानदी में आने वाली बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम जिसमें मुख्य रूप से ग्राम भद्रा , पासीद, मल्दा अ, दहिदा , नवापारा, जशपुर , घोटला बड़े, बरभाठा ब जसरा, धूता , घोटला छोटे , छतौना , छर्रा, हिच्छा, टिमरलगा, औराचक्का, भेड़वन, तिलाईमुड़ा, मुख्य रूप से प्रभावित ग्राम है । जहां ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी करा दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news