रायगढ़

फांसी में लटका मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका
19-Jul-2022 4:37 PM
फांसी में लटका मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका

मृतक की पत्नी ने चचेरे भाईयों पर की शंका

आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जुलाई।
लोहाखान गांव में फांसी पर लटके मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की मामले में पीएम रिपोर्ट व जांच उपरांत पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए दोनों चचेरे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  
लोहाखान में काजूबाड़ी में गांव के उदेराम भोय पिता स्व. दौलत राम (50) लोहाखान का शव कल फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी कनक भोय (45 वर्ष) मृतक के दोनों चचेरे भाई शिवा भोय, जितेन्द्र भोय ग्राम लोहाखान पर हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिये जाने की शंका कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

थाना पुसौर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर शिवा भोय, जितेन्द्र भोय को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मृतक की पत्नी रिपोर्टकर्ता कनक भोय ने बताया कि ससुर लोग तीन भाई थे। ससुर दौलतराम सबसे बड़े थे। उनके बाद काका ससुर बाना तथा छोटे काका ससुर दयानिधि भोय है। सभी लोग अलग-अलग कमाते खाते है। खेती जमीन का ऋण पुस्तिका सामिलाती खाता में है। पति उदेराम भोय उन्हें कई बार खाता अलग अलग करने के लिये काका ससुर का बेटा शिवा एव जितेन्द्र को बोले किंतु उनके द्वारा खाता विभाजन नहीं किया गया। जिससे सोसायटी से खाद लेने एवं धान बिक्री करने में परेशानी होती थी।

पूर्वजों का करीबन 20 एकड खेती सामिलाती खाता में है जिसमें से करीबन 05 एकड़ बिक्री हो गया है। 02 एकड़ खेत को कमाते खाते है, 02 एकड़ दयानिधि कमाता खाता है शेष भूमि पर शिवा भोय अपने भाई जितेन्द्र एवं विद्याधर के साथ मिलकर खेती करता है, पूरा फसल रखता है। लेकिन बैक से केसीसी लेने एवं खाद निकालने पर हम लोगों को भी पूरा हिस्सा मांगता है।

वर्तमान में भी करीब 08 दिन पहले शाम करीबन 4-5 बजे शिवा एवं जितेन्द्र भोय घर आकर पति को सोसायटी से खाद निकालने को बोले तब पति उदेराम भोय द्वारा यह कहा गया कि तुम लोग ज्यादा खाद निकालते हो और हम लोगों को धान बिक्री के समय ज्यादा हिस्सा देना पड़ता है आप लोगों को खाद की जरूरत है तो आप लोग बाहर से खाद ले लो, मैं सोसायटी से खाद नहीं निकालूंगा तब शिवा एवं जितेन्द्र पति को बोले कि तुम खाद नहीं निकालोगे तो तुम्हें जान से मार देगें किसी को पता नहीं चलेगा और तुम्हारा नाम ऋणपुस्तिका से कट जायेगा। उसके बाद केसीसी लोन लेने तथा खाद निकालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी कि 15 जुलाई की  शाम करीबन 05 बजे पति उदेराम भोय तालाब तरफ जाने के लिये निकले थे जो देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचे। तब उनका पता तलाश किये नहीं मिले । दूसरे दिन भी बेटा के साथ खोज किये पता नहीं चला।

रविवार को सुबह 7-8 बजे बेटा सरोज पता तलाश करने के लिये घर से निकला और आकर बताया कि पिताजी का शव काजू बाडी में फांसी पर लटका हुआ है कि ग्राम लोहाखान के शिवा भोय एवं जितेन्द्र भोय के द्वारा मिलकर केसीसी लोन लेने, खाद निकालने एवं जमीन का खाता अलग करने की विवाद को लेकर पति उदेराम को मारकर हत्या कर दिये एवं लाश को काजू बाड़ी में फांसी का फंदा बनाकर टांग दिये हैं।
रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर धारा 302,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news