रायगढ़

जमानत में रहते फिर की बाईक चोरी खरसिया पुलिस ने पकडक़र भेजा जेल
19-Jul-2022 4:46 PM
जमानत में रहते फिर की बाईक चोरी खरसिया पुलिस ने पकडक़र भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  19 जुलाई। 
जमानत पर रहने के दौरान फिर से बाईक की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकडक़र जेल दाखिल करा दिया है।
पुलिस चौकी खरसिया में 5 मार्च को रिपोर्टकर्ता नवीन कुमार विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 मार्च को हमालपारा रेल्वे ओवर ब्रीज के नीचे खड़ी हैंडल लॉक मोटर सायकल की चोरी हो गई। जिस पर चैकी खरसिया में अज्ञात आरोपी पर धारा 379 का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था कि पिछले माह पुलिस चौकी जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी उमाशंकर सतनामी को चोरी व आर्म्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था।

पुलिस ने आरोपी उमाशंकर से मोटरसाइकिल सीजी 13 एच 6246 जब्त किया था, जिसका इंजन व चेचिस नंबर मिलान करने पर चौकी खरसिया के धारा 379 में चोरी गये मोटर सायकल से मिलान हुआ। जिस पर चैकी जूटमिल से अपराध डायरी चैकी खरसिया स्थानांतरण कर में शामिल किया गया। आरोपी उमाशंकर सतनामी जूटमिल के चोरी, आर्म्स एकट के मामले में जमानत पर रिहा होकर फरार था, जिस कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी।

चौकी प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम द्वारा अपने स्टाफ को आरोपी पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था जिस पर आज पुलिस चैकी खरसिया के प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री और  आरक्षक साविल चंद्रा द्वारा मुखबीर सूचना पर रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र से आरोपी उमाशंकर सतनामी को हिरासत में लेकर चौकी खरसिया ले गए, जिससे पूछताछ करने पर मार्च माह में हमालपारा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से हैंडल लॉक पैशन प्रो को चोरी करना और उस पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग करना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news