रायगढ़

आवारा सांड के खौफ से थर्राया गांव
19-Jul-2022 4:48 PM
आवारा सांड के खौफ से थर्राया गांव

देखते ही मारने दौड़ पड़ता है, बच्चे स्कूल जाने कतराने लगे

रायगढ़,  19 जुलाई।  रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम सुर्री में इन दिनों एक आवारा सांड भय का कारण बना हुआ है। आलम यह है कि ग्रामीण गांव की गलियों में और स्कूली छात्र अब स्कूल जाने में कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने अब उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आवारा सांड से गांव वालों को निजात दिलाने की मांग की है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर स्थित ग्राम सुर्री में पिछले कुछ दिनों ने एक आवारा सांड ने जमकर उत्पात मचा रखा है। गांव की गलियों व खेत खलिहानों में घूम रहा यह सांड जब भी किसी व्यक्ति को देखता है, उसे मारने दौड़ाना शुरू कर देता है। गांव के ग्रामीण अब घर से निकलने पर कतराने लगे हंै। इसकी शिकायत गांव के ग्रामीणों ने आज उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी से करते हुए कहा है कि सुर्री गांव में आवारा सांड घूम रहा है और उसे गांव से दूरे हटाने की पहल करें।

गांव वालों का यह भी कहना है कि सुर्री में काले रंगे का एक आवारा सांड बीते कुछ दिनों से गांव में घुम रहा है। यह सांड इंसान को देखते ही इतना आक्रामक हो जाता है कि उसे मारने के लिये दौड़ाना शुरू कर देता है। आलम यह है कि अब गांव के स्कूली छात्र भी स्कूल जाने से डरने लगे हैं। गांव के ग्रामीणों के द्वारा भी इस सांड को गांव से अन्यत्र भगाने की कोशिश की गई परंतु वे सफल नही हो सके।

गांव के ग्रामीणों ने अब पत्र लिखकर उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर उक्त आवारा सांड का रेस्क्यू कर उसे गांव से सुर्री गांव से बाहर जंगलों में छोडऩे की मांग की है। ताकि ग्रामवासी भविष्य में होनें वाली अनहोनी  घटना से बच सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news