सुकमा

नक्सलियों ने जगह-जगह सडक़ काटी, जवानों ने मरम्मत कर किया बहाल
21-Jul-2022 2:18 PM
नक्सलियों ने जगह-जगह  सडक़ काटी, जवानों ने मरम्मत कर किया बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 21 जुलाई।
सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने जगह-जगह सडक़ काटी, इसके अलावा उस जगह पर नक्सलियों ने पर्चा भी लगाया है, जिसमें अग्निपथ योजना का विरोध नक्सलियों ने दर्ज करवाया है। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही उस इलाके में जवानों की सतर्कता की वजह से तत्काल ही मार्ग को मरम्मत कर बहाल करवाया जा चुका है ।

जैसे ही जवानों के इस बात की खबर लगी कि वहां सडक़ काटी जा रही है, पुलिस व कोबरा 201 के जवान मौके पर पहुंचे, जिसे देखकर सभी भाग खड़े हुए। मौके पर कोबरा दूसरे के जवानों ने काटे गए सभी गड्ढों को भरवा कर मार्ग को न केवल बहाल करवाया, बल्कि नक्सलियों के इस मंसूबे को भी नाकाम कर दिया, जिससे नक्सलियों की उपस्थिति के साथ-साथ जवानों की सतर्कता भी साफ तौर पर देखी जा रही है।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा है कि पुलिस बल और सीआरपीएफ कोबरा के जवान सेवा के लिए बिल्कुल तत्पर हैं। मार्ग को 1 घंटे में ही बहाल कर लिया गया है और बाढ़ राहत के कार्य भी नक्सली नहीं रोक पाएंगे। यह बेहद शर्मनाक है, गरीब ग्रामीणों की अंदरूनी गांव की सडक़ को नुकसान पहुंचा कर नक्सली अपना विकास विरोधी और आदिवासी विरोधी चेहरा प्रदर्शित कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब आदिवासी इन्हें बदतर से उखाड़ फेकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news