सुकमा

विभागीय योजनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा
07-Aug-2022 7:24 PM
विभागीय योजनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा

सुकमा, 7 अगस्त। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष सुकमा में  कलेक्टर हरिस. एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग सुकमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा सत्र 2022-023 के सफल संचालन सहित विभागीय योजनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा की गई। 

बैठक में वार्षिक कैलेंडर अनुसार विद्यालयों में अध्यापन कार्य सहित बच्चों में कक्षानुरूप माहवार लर्निंग आऊटकम की प्राप्ति के अनुसार कार्य करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कलर ग्रेडिंग रिपोर्ट, प्रतिमाह संकुलवार  एंव विकासखंड,जिला स्तर, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। 

कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन संकुल समन्वय द्वारा गुगल फार्म में निरीक्षण की जानकारी सबमिट करने पर जोर दिया गया साथ ही अनुपस्थित एंव लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अवैतनिक करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने विद्यालय स्तर पर प्रधान पाठक द्वारा समस्त पंजीयों का नियमित संधारण, बच्चों शिक्षकों का विद्यालय में शत-प्रतिशत समय पर उपस्थिति सहित कालखंड अध्यापन कार्य डेली डायरी संधारण। स्कूल,आश्रम, पोटा केबीन एंव छात्रावास में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर प्राथमिकता से ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही गणवेश, पाठ्यपुस्तक एवं साईकिल वितरण, छात्रवृति पंजीयन कार्य, वैक्सीनेशन बूस्टर डोज कार्य पूर्ण करने सहित जाति प्रमाणपत्र कार्य कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

इस बैठक में नितिन डडसेना, जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सुकमा सहित जिले विकासखंड स्तरीय  अधिकारी कर्मचारी, एफएलएन टीम उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news