बीजापुर

बीजापुर में भारी बारिश, नाले उफान पर, मवेशी बहे
07-Aug-2022 7:40 PM
बीजापुर में भारी बारिश, नाले उफान पर, मवेशी बहे

कोकड़ापारा से 4 मजदूरों का रेस्क्यू
‘छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 7 अगस्त।
जिले में शनिवार से लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। छोटे-छोटे नदी नाले उफान पर आ गए हैं। चेरपाल नाला में कुछ मवेशी बहे गये थे। लेकिन उन्हें कोई हानि नहीं पहुंची है। वहीं कोकड़ापारा में निर्माणधीन भवन में फंसे 4 मजदूरों का रेस्क्यू किया गया। 

जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले आसमान से बरसी आफत की बारिश का कहर अभी ठीक तरह से थमा भी नहीं है, और शनिवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से एक बार फिर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह के नदी नालों के उफान पर आ जाने से आवागमन अवरुद्ध रहा। हालांकि बाद में कुछ जगहों पर नालों से पानी उतरते ही आवागमन बहाल हो गया था। चेरपाल नाला में कुछ मवेशी बहे गये थे। जो सुरक्षित हैं। 

बीजापुर तहसीलदार डीआर धु्रव ने बताया कि चेरपाल व पोंजेर में देर शाम तक पानी पुल के ऊपर से बहे रहा था। इस वजह से इस मार्ग पर आवागमन बहाल नही हो पाया था। जबकि धनोरा पुल से पानी उतरते ही यह मार्ग बहाल हो गया। श्री धु्रव ने बताया कि कोकड़ापारा में एक निर्माणधीन भवन में फंसे 4 मजदूरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। ये मजदूर वही रहते थे, रात में चारों ओर से पानी भर जाने की वजह से ये फंस गए थे। 

भैरमगढ़ तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने बताया कि बारिश थोड़ी थमी है। लेकिन मर्री नाला पुल से करीब 1 फीट ऊपर पानी बहे रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश थमी रही तो देर शाम तक यह मार्ग बहाल हो जाएगा। श्री पटेल ने बताया कि बारिश से हानि की कोई सूचना अब तक नहीं आई हैं। 

कुटरू तहसीलदार फानेश्वर सोम ने बताया कि नैमेड से कुटरू मुख्य मार्ग पर स्थित तुमला नाला में पानी भरे रहने से कुछ देर मार्ग अवरुद्ध रहा। पानी उतरते ही यह मार्ग शुरू हो गया हैं। वही बासागुड़ा स्थित तालपुरु नदी भी उफान पर रही। देर शाम नदी का जलस्तर घटता रहा। लेकिन मार्ग बहाल नहीं हो सका था। इधर देर शाम से बारिश थम गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news