बालोद

कांवर लेकर निकली विधायक, गणेशा तालाब से जल लाकर किया देऊर मंदिर में जलाभिषेक
09-Aug-2022 3:50 PM
कांवर लेकर निकली विधायक, गणेशा तालाब से जल लाकर किया देऊर मंदिर में जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 अगस्त।
बालोद जिले के संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा का सावन के अंतिम सोमवार को अनोखा रूप देखने को जहां पर हाथों में कांवर लेकर सावन की यात्रा में निकले और कांवर यात्रा के बाद गुरुर के देऊर मंदिर में जल अभिषेक किया गया इस दौरान सैंकड़ों महिलाऐं विधायक के साथ शामिल हुए।

बाजे गाजे के साथ निकली यात्रा
विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में बाजे गाजे के साथ गुरुर नगर में यह कांवर यात्रा निकली विधायक ने कहा कि आज सावन के अंतिम सोमवार है और हम सब महिलाएं हैं शिव जी के दरबार में जल लेकर जल अर्पित करने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सावन का पवित्र महीना है और अंतिम सोमवार को पूरा नगर आज शिव की भक्ति में डूब गया है।

बोल बम से गूंजा शहर
गुरुर नगर निकाय क्षेत्र में विधायक के नेतृत्व में निकाले गए इस यात्रा में विधायक स्वयं हाथों में कांवर लिए नजर आए हैं और उनके साथ सैकड़ों महिलाएं साथ देने शामिल हुए इस दौरान विधायक ने स्वयं बोल बम के जोरदार नारे लगाए उनके साथ सभी जनप्रतिनिधि व स्थानीय महिलाएं भी बोल बम के नारे लगाते रहे पूरा शहर बोल बम के नारों से गूंज उठा।

गणेशा तालाब से लाया गया जल
आज सावन के अंतिम सोमवार है और नगर में गणेशा तालाब से सभी कांवरियों ने जल उठाया और यहां पर शहर के दूर मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया गया पूरे कांवर यात्रा का नेतृत्व संजरी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने किया और वे कांवर लेकर आगे आगे चलते रहे।

विधायक का दिखा अलग रूप
संचारी बालों की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा का यह जब रूप देखने को मिला पूरे शहर को उन्होंने भक्ति भाव से सराबोर कर दिया और स्वयं भी कांवर लेकर निकले आपको बता दें कि संचारी बालोत विधायक बेहद ही मृदुभाषी माने जाते हैं और लोगों के बीच उनकी एक अच्छी पैठ है आजकल उनकी सहभागिता सामाजिक धार्मिक आयोजनों में भी बराबर देखने को मिल रही है।

ये भी रहे मौजूद
संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा के साथ ही स्थानीय जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू सुमित राजा राजपूत टिकेश्वरी साहू स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष नगर के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में आम जनता शामिल हुए इस दौरान महा प्रसादी इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news