रायगढ़

सप्ताह भर की बारिश से अटल आवास रहवासियों का हाल बेहाल, नपा ने संभाला मोर्चा
16-Aug-2022 5:02 PM
सप्ताह भर की बारिश से अटल आवास रहवासियों का हाल बेहाल, नपा ने संभाला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया 16 अगस्त।
सप्ताह भर से हो रही बारिश के कारण सभी तालाब नदी नाले उफान पर हैं । जिसका परिणाम  कि 15 अगस्त को खरसिया नगर  के बंधुआ तालाब क्षेत्र में अटल आवास के रहवासियों के घरों में भी पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई। सडक़ में पानी भर गया और अटल आवास में पानी घुस आया।

इस संबंध में जैसे ही नगर सरकार के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे को सूचना मिली तत्काल पार्षद दल व नगर पालिका के कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और मुआयना करने के पश्चात समस्या के निराकरण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए।  कुछ लोगों के द्वारा नाला भी जाम कर दिया गया था जिसका पानी भी अटल आवास में घुसने लगा था उसे भी पुलिस बल की सहायता के खुलवाया गया,  साफ-सफाई कराया गया । धीरे-धीरे अब पानी निकासी शुरू हो गई है।  पूरी स्थिति पर खरसिया विधायक वह मंत्री उमेश पटेल ने अपनी नजर बनाए रखा है व आवश्यक दिशा निर्देश नगर पालिका को प्रदान किया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने बताया कि जैसे ही हमें जानकारी मिली हम तत्काल मौके पर पहुंचकर जिम्मेदारी पूर्वक समस्या के निराकरण हेतु जुटे । प्राकृतिक आपदा के समय किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ जाने के कारण पानी अटल आवास के घरों में घुसने लगा था जिसके निकासी हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और निकासी शुरू की हो चुकी है।
बारिश का पानी घरों में घुस जाने की वजह से अटल आवास के कुछ घरों में भोजन बना पाने में दिक्कतें आई इस वजह से नगर सरकार द्वारा टाउन हॉल सामुदायिक भवन में भोजन बनाकर सभी के घरों मे पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

ज्ञात हो की पूर्व की नगरपालिका  द्वारा बिना किसी सलाह मशविरा के विवेकहिन फैसला लेते हुए एक बड़ा नाला जो कि नगर के समस्त गंदा निकासी का पानी बंधवा तालाब में छोड़ दिया गया है, जिस वजह से भी रहवासियों को हमेशा बड़ी भारी समस्या बनी रहती है। इसके निराकरण हेतु वर्तमान कांग्रेस नगर सरकार द्वारा एस्टीमेट बनवा कर प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है ताकि नाला को बंधवा तलाब से डायवर्ट किया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news