बिलासपुर

पेंटिंग, भाषण और देसी खेल से दिया आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश
17-Aug-2022 8:20 PM
पेंटिंग, भाषण और देसी खेल से दिया आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश

रेलवे परिसर में सूचना प्रसारण मंत्रालय का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 अगस्त।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने बुधवारी बाजारी स्थित भारतीय रेल के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर के स्केटिंग कोर्ट में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन विविध प्रकार की  प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता प्रसार किया।

पीआईबी के प्रादेशिक कार्यालय रायपुर की ओर से रखी गई इस प्रदर्शनी के दूसरे दिन पेंटिंग, भाषण और देशज खेल के तहत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में बिलासपुर के अलग-अलग 19 शिक्षण संस्थानों के 162 प्रतिभागी शामिल हुए। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी की लड़ाई में योगदान को रेखांकित किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में आजादी की महत्ता पर बात की गई। अमृत महोत्सव के तहत प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।  

प्रश्नमंच के विजेता प्रतिभागियों को मौके पर ही केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के प्रमुख शैलेष फाये ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को सांसद अरुण साव व दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक आलोक कुमार के हाथों हुआ। प्रदर्शनी में अंग्रेजों के भारत आगमन, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन व 1974 में देश को आजाद होने तक के प्रमुख घटनाक्रमों को प्रदर्शित किया गया है।

18 अगस्त को कुर्सी दौड़ व रस्सा खींच व देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी कर सकेंगे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news