बालोद

6 साल से फरार चिटफंड कम्पनी का डायरेक्टर ओडिशा से गिरफ्तार
20-Aug-2022 10:00 PM
6 साल से फरार चिटफंड कम्पनी का डायरेक्टर ओडिशा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 अगस्त। 
चिटफंड के फरार आरोपी को दीगर राज्य ओडिशा से गिरफ्तार कर बालोद लाया गया है।  पुलिस के अनुसार प्रार्थी इन्द्रजीत साहू दल्लीराजहरा जो सन् 2014-15 मे चिटफंड कम्पनी जे.एस.बी रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी मे पूंजी निवेश करने पर रकम दोगुना पैसा या जमीन साढ़े पांच साल मे मिलेगी तब प्रार्थी ने उक्त कंपनी मे अपने तथा बच्चे के नाम से विभिन्न किस्तों मे 300 एवं 200 प्रतिमाह करके कुल 12500/- रूपये करीब 02 साल तक जमा किया इसके अलावा प्रार्थी ने नाबालिग बच्चों के नाम से क्रमश: 60,000/-रूपये फिक्स डिपजिट किया तथा दूसरे बच्चे के नाम से 1300/-रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 25 महिने तक कंपनी मे जमा किया।

इन सभी का प्रार्थी को कंपनी से बाउण्ड पेपर मिला और उसे बताया कि जमीन भी मिलेगी और पैसा दोगुना मिलेगा। इसी तरह संतोष, दानु, मन्नु लाल आदि ने प्रार्थी को प्रेरित कर उसे भी एजेंट बनाकर अन्य लोगों से पैसा निवेषित कराने हेतु दुष्प्रेरित किया गया। तब प्रार्थी भी यषवंत साहू  चिखलाकसा से 01 लाख रूपये, तिलकराम साहू साकिन राणखुज्जी थाना देवरी से 13,600/- रूपये, देवेन्द्र कुमार साकिन दुर्ग बोरसी थाना पुलगांव से 01 लाख 10 हजार रूपये, रेणु यादव दुर्ग बोरसी से 01 लाख 31 हजार रूपये, नारायण साहू साकिन दल्लीराजहरा से 30,000/- रूपये, मन्नु लाल ठाकुर थाना दल्लीराजहरा से 25000/- रूपये उक्त कंपनी मे  निवेशित कराई इन सभी लोगों को कंपनी ने दोगुना पैसा अथवा जमीन देने का झूठा वायदा किया प्रार्थी की रिपोर्ट पर चिटफंड कम्पनी जे.एस.बी रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कन्हैयालाल ओझा, धनेष कुमार निषाद नितिन राव, शेण्डे पंकज साहू, हीरा सिंह यादव व सुशील कुमार सरकार के खिलाफ थाना राजहरा में  कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया था।  हीरा सिंह यादव डायरेक्टर जो कि छ: वर्षो से फरार था अपने स्थाई निवास रायपुर से उड़ीसा में छिप कर रह रहा था ।
 
सायबर सेल तथा थाना राजहरा की विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यो की मदद से आरोपी हीरा सिंह यादव के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ओडिसा रवाना किया गया। टीम द्वारा ग्राम चंडीभाट ओडिसा जाकर आरोपी हीरा सिंह यादव को घेरा बंदी कर पकड़ा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news